जेपी गंगापथ पार्क को लोगों की सुरक्षा व सुविधा ध्यान में रखकर विकसित करें: नीतीश कुमार

जेपी गंगापथ पार्क को लोगों की सुरक्षा व सुविधा ध्यान में रखकर विकसित करें: नीतीश कुमार

जेपी गंगापथ पार्क को लोगों की सुरक्षा व सुविधा ध्यान में रखकर विकसित करें: नीतीश कुमार
Modified Date: January 9, 2026 / 02:16 pm IST
Published Date: January 9, 2026 2:16 pm IST

( तस्वीर सहित )

पटना, नौ जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगापथ पर कराए जा रहे पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह पार्क गंगा नदी के किनारे स्थित है, इसलिए लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका विकास सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जेपी गंगापथ पर पार्क विकसित होने से हरियाली बढ़ेगी और यहां आने वाले लोग अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकेंगे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विकसित किए जा रहे पार्क के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

 ⁠

नीतीश कुमार ने कहा कि पौधारोपण होने से यह क्षेत्र हरा-भरा दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि जेपी गंगापथ एक अद्भुत परियोजना है, जिसका सौंदर्यीकरण बेहतर ढंग से कराया जा रहा है। आने वाले समय में यह क्षेत्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पथ पर लोगों के लिए सड़क सुरक्षा और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सदस्य तथा जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष पराशर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा कैलाश

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में