Bilaspur Car Accident live video: सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत, सामने आया CCTV फुटेज, कार में मिली शराब की बोतल और डिस्पोजल
Bilaspur Car Accident live video: कोरबा पासिंग कार में तीन युवक और एक युवती सरकंडा की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार नूतन चौक के पास सामने से आ रही हाइवा से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
Bilaspur Car Accident live video, image source: ibc24
- मौके पर ही कार सवार युवती की मौत
- कार ने रॉन्ग साइड में हाइवा को सामने से टक्कर मारी
- कार में शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिले
- घटना का लाइव CCTV फूटेज भी सामने आया
Bilaspur news: बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। (Bilaspur Road Accident live video) अब हादसे का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है।
मौके पर ही कार सवार युवती की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा पासिंग कार में तीन युवक और एक युवती सरकंडा की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार नूतन चौक के पास सामने से आ रही हाइवा से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही कार सवार युवती की मौत हो गई और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (Bilaspur Car Accident live video) हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कार ने रॉन्ग साइड में हाइवा को सामने से टक्कर मारी
घटना का लाइव CCTV फूटेज भी सामने आया है। जिसमें कार चालक की लापरवाही की बात कही जा रही है। तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड में आकर हाइवा को सामने से टक्कर मारी है। (Bilaspur Road Accident live video) बताया जा रहा है, कार में शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिले हैं, जिससे कार सवारों के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Dantewada Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में 1 करोड़ 19 लाख के इनामी 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई प्रमुख नक्सली नेता भी शामिल
- CG Teachers Recruitment 2023: सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी, आगे अब नहीं होगी भर्ती, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
- S Jaishankar News: कांग्रेस सरकार ने जिसे नकारा, उसे बिना चुनाव लड़े ही PM मोदी ने सौंप दी विश्व की बागडोर; जानें प्रेरक कहानी

Facebook


