Vande Bharat: दिल्ली से बंगाल..हंगामा और बवाल! ED की कार्रवाई पर बंगाल की सड़कों पर सियासी संग्राम, ममता बनर्जी के नेतृत्व में TMC का प्रदर्शन, देखें वीडियो
Kolkata ED Raid News: दिल्ली से बंगाल..हंगामा और बवाल! ED की कार्रवाई पर बंगाल की सड़कों पर सियासी संग्राम, ममता बनर्जी के नेतृत्व में TMC का प्रदर्शन, देखें वीडियो
Kolkata ED Raid News/Image Source: TMC X
- Bengal में सियासी पारा हाई
- ED की रेड के बाद ममता सड़क पर
- TMC सांसदों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
Kolkata ED Raid News: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। इसकी तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को ED ने कोलकाता में TMC के चुनाव प्रभारी के घर और दफ्तर में छापा मारा, जिसकी गूंज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता तक सुनाई दी। ममता बनर्जी ने कोलकाता में मोर्चा संभाला तो दिल्ली में TMC के सांसदों ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला। हम आपको इससे जुड़ी दो तस्वीरें दिखा रहे हैं
Bengal चुनाव से पहले बवाल! (ED Raid in Kolkata)
Kolkata ED Raid News: पहली तस्वीर कोलकाता की है, जहां ममता बनर्जी एक बार फिर सड़कों पर उतर आईं। तमस कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकाला, जो शहर के मुख्य रास्तों से होकर गुजरा। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी में इस बात की हिम्मत नहीं है कि वह चुनाव में TMC का मुकाबला कर पाए। इसी के चलते ED को हथियार बनाकर सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर दिल्ली की है, जहां बीजेपी सांसदों ने अमित शाह के दफ्तर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें TMC के सभी सांसद शामिल हुए।
ममता बनर्जी की सड़कों पर एंट्री (mamata banerjee ed raid)
Kolkata ED Raid News: शुक्रवार सुबह से ही TMC के 8 सांसद दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जमा हो गए थे, जिनमें सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद शामिल थे। उन्होंने बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन के दौरान कुछ सांसद गिर भी गए। पुलिस ने सभी को जबरन गृह मंत्रालय के गेट से हटाया, सुबह 10 बजे हिरासत में लिया और दोपहर 12 बजे छोड़ दिया।
वहीं, इस कार्रवाई का विरोध करते हुए ममता ने अपनी X पोस्ट में लिखा “गृह मंत्री के दफ्तर के बाहर विरोध करना, हमारे चुने हुए प्रतिनिधियों का लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्हें सड़कों पर घसीटना कानून का पालन नहीं है, बल्कि यह पुलिस की घमंड दिखाने की कोशिश है।” दिल्ली से लेकर बंगाल तक मचे इस बवाल पर सियासी बयानबाजी और जुबानी जंग भी तेज हो गई है।

Facebook


