कुशवाहा और मिश्रा ने बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

कुशवाहा और मिश्रा ने बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

कुशवाहा और मिश्रा ने बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
Modified Date: August 21, 2024 / 02:23 pm IST
Published Date: August 21, 2024 2:23 pm IST

( तस्वीर सहित )

पटना, 21 अगस्त (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने बुधवार को बिहार से राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के वास्ते अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य में राजग के कई अन्य शीर्ष नेता दोनों उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के समय बिहार विधानसभा सचिवालय में मौजूद थे।

 ⁠

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का बुधवार को आखिरी दिन है।

विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (राजद) के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण राज्यसभा की रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था ।

मिश्रा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर वाल्मीकि नगर से चुनाव लड़कर की थी पर वह हार गए थे। पांच साल बाद वह भाजपा में शामिल हो गए।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रमुख मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा के लिए उन्हें दिया गया यह मौका देश की करीब 25 लाख की मजबूत कानूनी बिरादरी के लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा कि वकीलों को प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख कुशवाहा ने कहा कि उच्च सदन के सदस्य के रूप में वह न्यायिक सुधारों और कॉलेजियम प्रणाली को खत्म करने के लिए जोर देंगे।

नरेन्द्र मोदी की पहली सरकार में राज्य मंत्री रहे कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा, ‘मैं हमेशा कॉलेजियम प्रणाली के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं। अब मेरा संघर्ष सड़क से संसद तक जारी रहेगा।’

नौ राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को होंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी जबकि उम्मीदवार 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

भाषा अनवर

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में