ओडिशा रेल हादसे को लेकर लालू प्रसाद का केंद्र पर निशाना |

ओडिशा रेल हादसे को लेकर लालू प्रसाद का केंद्र पर निशाना

ओडिशा रेल हादसे को लेकर लालू प्रसाद का केंद्र पर निशाना

:   Modified Date:  June 3, 2023 / 08:45 PM IST, Published Date : June 3, 2023/8:45 pm IST

पटना, तीन जून (भाषा) केंद्र सरकार पर रेलवे को ‘चौपट’ कर देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को दावा किया कि गंभीर लापरवाही के चलते ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 288 लोगों की जान चली गयी।

पूर्व रेल मंत्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार को घायलों के वास्ते अनुग्रह राशि बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं हताहतों एवं उनके परिवारों के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं। इस घटना की वजह का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा , ‘‘ केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे को पूरी तरह चौपट कर दिया। उन्हें यात्रियों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। यह रेलवे प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही है।’’

पूर्व रेलमंत्री ने कहा, ‘‘ गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को कम से कम पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जानी चाहिए।’’

रेलवे ने इस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों के लिए दो लाख रुपये तथा मामूली रूप से जख्मी हुए यात्रियों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये एवं घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

इस बीच, राजद के सहयोगी जनता दल यूनाईटेड (जद यू) ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, ‘‘इस घटना के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगस्त, 1999 में असम में गैसल ट्रेन हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए हमारे नेता नीतीश कुमार ने तब रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उस हादसे में 290 लोगों की जान चली गयी थी।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers