New Year Weather Alert: नए साल के पहले ही दिन होगी मूसलाधार बारिश!.. मौसम विभाग का अलर्ट, जारी रहेगा ठण्ड का कहर
Heavy Rain Alert on New Year 2026 || Image- IBC24 News File
- नए साल पर बारिश और ठंड का अलर्ट
- दिल्ली में 1 जनवरी को बारिश संभव
- छत्तीसगढ़ और कश्मीर में ठंड बढ़ी
Heavy Rain Alert on New Year 2026: नई दिल्ली: साल 2025 खत्म होने में एक दिन बचा है, लेकिन अभी भी शिमला-मनाली बर्फबारी के लिए तरस रहे हैं। हालांकि कुछ पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर हो या यूपी-बिहार सभी जगह दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। दिन में भले ही हल्की धूप निकल रही है, लेकिन शाम होते-होते तापमान में गिरावट आ रही है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम
दिल्ली में आज बिगड़ सकता है मौसम
दिल्ली में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 31 दिसंबर यानी आज राजधानी का मौसम बिगड़ सकता है और नए साल यानी 1 जनवरी पर बारिश का अलर्ट भी दिया गया है। IMD के अनुसार, कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि सुबह के समय तापमान गिरकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
कश्मीर में बर्फबारी के आसार
Heavy Rain Alert on New Year 2026: कश्मीर घाटी के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर ताजा बर्फबारी देखने को मिली। बांदीपोरा के गुरेज,बारामूला के गुलमर्ग और कुपवाड़ा के माछिल सहित उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में आज दोपहर ताजा हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार,अगले 24 घंटों में भारी वर्षा का अनुमान नहीं है। हालांकि कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश या हिमपात हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट
वहीं छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में चल रही शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सरगुजा अंचल और मैनपाट में रात के समय ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं, जिससे इलाके में जबरदस्त ठिठुरन हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में शीतलहर चल सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



