पटना में पांच साल की बच्ची का ‘यौन उत्पीड़न’ करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पटना में पांच साल की बच्ची का 'यौन उत्पीड़न' करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 06:43 PM IST

पटना, 14 मई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके में पांच साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘लड़की के पिता ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस मामले में लिखित शिकायत दी। उनकी शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।’’

पांच मई को पटना के बाहरी क्षेत्र शाहपुर में एक व्यक्ति ने तीन साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश