Jeetan Sahni Murder: पूर्व मंत्री के पिता की हत्या, हमलावारों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम, पूरे शहर में सनसनी का माहौल

पूर्व मंत्री के पिता की हत्या, हमलावारों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम, पूरे शहर में सनसनी का माहौल

Jeetan Sahni Murder: पूर्व मंत्री के पिता की हत्या, हमलावारों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम, पूरे शहर में सनसनी का माहौल

Bhind News

Modified Date: July 16, 2024 / 09:06 am IST
Published Date: July 16, 2024 8:58 am IST

पटना: Jeetan Sahni Murder बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि दरभंगा के घर में उनकी हत्या की गई है। उनका शव घर पर क्षतिग्रस्त मिला। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच गई है।

Read More : Road Accident: ट्रक से टक्कर के बाद गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि जीतन सहनी का शव उनके दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत स्थित उनके आवास पर मिला है। ​उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान मिला है। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टि की है और दरभंगा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

 ⁠

Read More : CG Patwari Strike: राजस्व विभाग में पखवाड़े के बीच हड़ताल का दौर जारी, पटवारी संघ के बाद अब आर.आई संघ ने भी दी हड़ताल की चेतावनी

आपको बता दें कि मुकेश साहनी के पिता जीतन सहनी दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत के बिरौल में रहते थे। जीतन सहनी गांव में अकेले रहते थे। इनके दो बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी हैं। इसके अलावा उनकी एक बेटी है, जो मुंबई में रहती है। जीतन सहनी का शव कमरे में मिला है और इस दौरान घर का सारा सामान बिखरा पाया गया है।

Read More: शुक्र गोचर से 17 जुलाई से शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन, इन राशि वालों के घर चलकर आएगी लक्ष्मी

कौन हैं मुकेश सहनी?

बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं। उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही महागठबंधन में शामिल हो गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह डील मूल रूप से मुकेश सहनी और RJD के बीच हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।