पटना के अस्पताल में हत्या: कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

पटना के अस्पताल में हत्या: कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

पटना के अस्पताल में हत्या: कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: July 19, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: July 19, 2025 4:22 pm IST

पटना, 19 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निलंबित पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दोषी की एक बड़े निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को हत्या के मामले में कर्तव्य का पालन नहीं करने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी शास्त्री नगर पुलिस थाने में तैनात थे।’’

 ⁠

बिहार में बक्सर जिले के निवासी मिश्रा की बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल के अंदर बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में