Bihar Chunav 2025: बिहार में अडानी को 1 रुपये में दी जा रही जमीन, राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर बोला हमला
Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि बिहार में जमीन की कमी है। फिर अडानी को 1 रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है? वो बिहार की जमीन नहीं है क्या?
- राहुल गांधी का भाजपा नेताओं पर हमला
- बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने बिहार के गरीबों और पिछड़ों को ठगा : राहुल गांधी
- अडानी को 1 रुपये में दी जा रही जमीन
मुजफ्फरपुर: Bihar Chunav 2025, बिहार में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा नेताओं पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि बिहार में जमीन की कमी है। फिर अडानी को 1 रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है? वो बिहार की जमीन नहीं है क्या? इनको अडानी-अंबानी के लिए जमीन मिल जाती है, लेकिन आपके बच्चों के लिए कारखाने लगाने के लिए जमीन नहीं मिलती।”
अमित शाह ने कहा कि बिहार में जमीन की कमी है। फिर अडानी को 1 रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है? वो बिहार की जमीन नहीं है क्या?
इनको अडानी-अंबानी के लिए जमीन मिल जाती है, लेकिन आपके बच्चों के लिए कारखाने लगाने के लिए जमीन नहीं मिलती।
– राहुल गांधी pic.twitter.com/MG7RfBktk4
— Krishna Kant (@kkjourno) October 29, 2025
राहुल गांधी ने इस रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा कर रहे थे, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। राहुल ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने बिहार के गरीबों और पिछड़ों को ठगा है।
‘छठ के नाम पर ड्रामा करते हैं’
Bihar Chunav 2025, राहुल गांधी ने कहा कि कि ये यमुना के नाम पर ड्रामा करते हैं। राहुल ने कहा कि छठ में लोग यमुना में नहा रहे थे, मोदी स्विमिंग पूल में। छठ पूजा का जिक्र करते हुए राहुल बोले, दिल्ली में लोग गंदी यमुना में डुबकी लगा रहे थे और नरेंद्र मोदी अपने लिए बने खास तालाब में नहा रहे थे। उनका छठ पूजा या बिहार से कोई लेना-देना नहीं, बस वोट से मतलब है।
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘नीतीश जी का चेहरा बस इस्तेमाल किया जा रहा है, रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। उन्हें सामाजिक न्याय की कोई परवाह नहीं।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में होना है। इसी के लिए हर राजनीतिक दल के नेता इन दिनों बिहार में राजनीतिक सभाएं कर रहे हैं। मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को तो दूसरा चरण 11 नवंबर को तय है, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होना है।
read more: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘बड़ी संख्या में आतंकवादियों’ को मार गिराया गया: राजनाथ सिंह

Facebook



