PM Modi Bihar Election: पीएम मोदी का राहुल और तेजस्वी पर तीखा हमला.. कहा ‘एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार का”..
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी के कुशासन का हवाला देते हुए , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शासन को पांच शब्दों में वर्णित किया, “कट्टा, क्रूटर, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार।”
PM Modi Speech in Bihar Election || Image- BJP Twitter Image File
- राहुल पर पीएम मोदी का पलटवार
- दो भ्रष्ट परिवारों के युवराज निशाने पर
- महिला सशक्तिकरण को बताया प्राथमिकता
PM Modi Speech in Bihar Election: मुजफ्फरपुर: राहुल गांधी के वोट के लिए नाचने वाले बयान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान पलटवार किया है। वे मुजफ्फरपुर में एनडीए की रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल और तेजस्वी दोनों पर प्रहार
दरअसल राहुल गांधी ने दो दिन पहले एक चुनावी सभा में कहा था कि, प्रधानमंत्री वोटों के लिए “नाच भी सकते हैं” राहुल गांधी के इसी बयान पर प्रतिक्रया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल दोनों ने मोदी को लगातार गालियाँ दीं। जो नामदार हैं, वो कामदार को गालियाँ देंगे ही। इसके बिना उनका पेट नहीं भरता। दलितों और पिछड़ों को गालियाँ देना ये नामदार अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक गरीब, पिछड़े परिवार का व्यक्ति, जिसने कभी चाय बेची थी, आज इस मुकाम पर पहुँच गया है।”
PM Modi Speech in Bihar Election: प्रधानमंत्री ने दो विपक्षी नेताओं तेजस्वी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन्हें युवराज कहा। उन्होंने आगे कहा कि, एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार से है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा , “बिहार के सियासी रणक्षेत्र में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोल रखी है। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है, और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज। दोनों हज़ारों करोड़ के घोटालों में ज़मानत पर हैं।”
महिला वोटरों को साधने की कोशिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि राज्य की महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र और बिहार सरकार दोनों की प्रतिबद्धता है। यह मुद्दा न केवल उनके लिए बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है। देश भर में महिलाओं को लाभान्वित करने वाली सरकारी योजनाओं का हवाला देते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने नल के पानी के कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन और मुफ्त राशन प्रदान किया है, ताकि उनकी “कठिनाइयां” कम हो जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, “चाहे नरेंद्र हों या नीतीश, महिला सशक्तीकरण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। हमने गरीबों को पक्के घर दिए और उन्हें महिलाओं के नाम पर पंजीकृत किया। हमने नल के पानी के कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन और मुफ्त राशन दिया ताकि हमारी बहनों की मुश्किलें कम हों।”
PM Modi Speech in Bihar Election: इससे पहले, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी के कुशासन का हवाला देते हुए , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शासन को पांच शब्दों में वर्णित किया, “कट्टा, क्रूटर, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार।” इसका अर्थ समझाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कट्टा’ शब्द का तात्पर्य उस स्थान से है जहां क्रूरता व्याप्त है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी-कांग्रेस को पांच चीजों से पहचाना जा सकता है। आरजेडी-कांग्रेस ने क्या किया है? मैं आपको इन पांच शब्दों के बारे में बताऊंगा- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार… जहां ‘कट्टा’ होता है, जहां क्रूरता का शासन होता है, वहां कानून टूट जाता है।”
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार ने भाजपा-NDA का सुशासन देखा है। आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं, मखाना अब दुनिया भर में जा रहा है…” pic.twitter.com/jS2tnoUQf7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन…यह जंगलराज की पहचान है…जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां… pic.twitter.com/s1LTM4lSR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
पीएम मोदी के सिक्योरिटी की कमान ADG दीपांशु काबरा को.. 70 SPG कमांडो ने संभाला मोर्चा
आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान
बहराइच के कौड़ियाला नदी में नाव पलटी.. 22 लोग थे सवार, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता

Facebook



