मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट, उन्हें वोट दें: नीतीश के बेटे ने लोगों से की अपील

मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट, उन्हें वोट दें: नीतीश के बेटे ने लोगों से की अपील

मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट, उन्हें वोट दें: नीतीश के बेटे ने लोगों से की अपील
Modified Date: February 21, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: February 21, 2025 8:05 pm IST

पटना, 21 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने शुक्रवार को लोगों से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके पिता को फिर से सत्ता में लाने के लिए वोट देने का आग्रह किया और कहा कि कुमार “100 प्रतिशत” फिट हैं।

निशांत (47) ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की, हालांकि उन्होंने राजनीति में खुद के प्रवेश की अटकलों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए निशांत ने कहा, “यह चुनावी साल है। मैंने पहले भी लोगों से अपने पिता के लिए वोट देने का आग्रह किया है। मैंने फिर ऐसा ही किया। उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है। उनके सत्ता में लौटने से यह सुनिश्चित होगा कि विकास निर्बाध रूप से जारी रहेगा।”

 ⁠

उनसे उनके पिता के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा जद (यू) प्रमुख के स्वास्थ्य को लेकर संदेह जताने के बारे में पूछे जाने पर निशांत ने कहा,“मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट हैं।”

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जद(यू) में शामिल हो सकते हैं, जिसके पास उनके पिता के इस्तीफे की स्थिति में उत्तराधिकार की कोई योजना नहीं है।

मीडिया के एक वर्ग में ऐसी भी खबरें आई हैं कि वह उसी हरनौत निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव में पदार्पण कर सकते हैं, जहां से दशकों पहले उनके पिता निर्वाचित हुए थे।

निशांत ने हालांकि अटकलों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया और पत्रकारों की भीड़ से होते हुए जल्दी से अपनी कार में बैठ गए।

भाषा

प्रशांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में