नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’, युवाओं को अब मिले मौका : तेजस्वी

नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’, युवाओं को अब मिले मौका : तेजस्वी

नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’, युवाओं को अब मिले मौका : तेजस्वी
Modified Date: April 8, 2025 / 11:09 pm IST
Published Date: April 8, 2025 11:09 pm IST

(फोटो के साथ)

पटना, आठ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को लोगों से उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना 20 साल पुरानी कार से करते हुए इसे बदलने की जरूरत बताई।

दलितों में भी सबसे पिछड़े माने जाने वाले ‘मुसहर-भुइयां’ समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुसहर-भुइयां समुदाय के उन सभी लोगों को लाभ होगा जो अभी सड़क किनारे, रैन बसेरों या झुग्गियों में रह रहे हैं… और आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार आप अपने इस बेटे को मुख्यमंत्री बना दें, तो वह आपकी गरीबी मिटा देगा। आपको पक्के मकान मुहैया कराये जाएंगे। इस अभियान को पूरा करने के लिए मुझे आपके समर्थन और प्यार की जरूरत है।’’

पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे यादव ने दशकों पहले अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली सरकार तथा कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के बीच अंतर को भी रेखांकित किया।

नीतीश कुमार नीत सरकार पर उन्होंने ‘‘गरीबों के प्रति उदासीन और बैर-भाव रखने का आरोप लगाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी, तो हम राज्य के वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, दलित और सबसे पिछड़े वर्गों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लालू जी के नेतृत्व में राजद शासन के दौरान सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े लोगों को सम्मान और न्याय के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कभी भी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) और दलितों के हित के लिए काम नहीं करते। नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’ बन गई है और इसे तुरंत बदलने की जरूरत है। युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।’’

यादव ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की भी आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव से पहले राज्य के लिए झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

भाषा सुरभि सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में