Seema kushwaha : अब बंद कर दो बददुआ देना मैं बर्बाद हो चुकी हूं…, सोशल मीडिया से नेता बनी सीमा ने क्यों कही ये बात?
Seema kushwaha viral tweet: सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में किए गए उनके लगातार चार भावुक ट्वीट वायरल हो गए, जिनमें उन्होंने गहरी निराशा और मानसिक दबाव की झलक दिखाई।
Seema kushwaha, image source: X post
- वायरल ट्वीट से चर्चा में आईं RJD की नेता
- चुनावी हार के सदमे में सीमा कुशवाहा
- चुनावी प्रक्रिया और राज्य सरकार की योजनाओं पर सवाल
पटना. RJD Leader Seema Kushwaha, बिहार उपचुनाव परिणामों के बाद RJD की महिला नेता सीमा कुशवाहा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में किए गए उनके लगातार चार भावुक ट्वीट वायरल हो गए, जिनमें उन्होंने गहरी निराशा और मानसिक दबाव की झलक दिखाई।
उनका पहला ट्वीट “जो भी बददुआ दे रहा है, बस कर दो… अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं।” तेजी से चर्चा में आ गया। यह पोस्ट बताता है कि चुनावी हार ने सीमा को भीतर तक झकझोर दिया है। अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा “जब रिश्वत रास्ता बन जाती है, तब न्याय सिर्फ किताबों में रह जाता है।” यह टिप्पणी चुनावी प्रक्रिया और सरकारी व्यवस्था पर उनके असंतोष को दर्शाती है।
Seema kushwaha viral tweet, तीसरे पोस्ट में उन्होंने जूते-चप्पलों की दुकान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष जरूरी है।” चौथा पोस्ट और अधिक भावुक था “इंसान को भगवान की लिखी हर चीज सहनी पड़ती है, क्योंकि परेशानी बेची नहीं जाती।” इन चारों पोस्ट ने साफ कर दिया कि चुनाव नतीजों ने सीमा कुशवाहा को भावनात्मक रूप से बेहद प्रभावित किया है।
कौन हैं सीमा कुशवाहा ?
बता दें कि रोहतास जिले के कोचस की रहने वाली सीमा कुशवाहा सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर हैं, और वे बेबाक और आक्रामक राजनीतिक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं।
उनका राजनीतिक सफर 2020 चुनाव से पहले शुरू हुआ। वे पहले RLSP में प्रदेश महासचिव रहीं, लेकिन टिकट न मिलने पर इस्तीफा देकर चर्चा में आईं। जुलाई 2023 में वे वीआईपी (मुकेश साहनी की पार्टी) में शामिल हुईं, लेकिन वहां भी स्थायी भूमिका न मिलने पर उन्होंने रास्ता बदल लिया। 2024 में उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर RJD जॉइन कर लिया।
तेजस्वी के लिए उन्होंने जोरदार प्रचार किया और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहीं। 2025 विधानसभा चुनाव में वे सासाराम सीट से टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया। टिकट न मिलने पर उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा “एक महिला के लिए राजनीति आसान नहीं है, लेकिन मेरा सफर रुकेगा नहीं।” इसके बाद वे छपरा में खेसारी लाल यादव के समर्थन में रैली करने पहुंचीं और प्रचार किया।
जुनून कल भी था जुनून आज भी हैं कुछ उम्मीद टूटी हैं लेकिन कामयाबी पाने का उम्मीद आज भी हैं..!
Sima Kushwaha Rohtas Bihar #simakushwaha #Bihar #sasaram #indian @kushwaha_sima pic.twitter.com/HKHx1NRNEr
— Sima Kushwaha (@kushwaha_sima) November 25, 2025
ये भी पढ़ें:
- Mohan Cabinet ke faisle: मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस निरीक्षक को लेकर मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, परिजन को नौकरी समेत इतने रुपए देने को मंजूरी
- Celina jaitly : बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पति पर लगाए शारीरिक और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, शादी के 15 साल बाद टूटेगा रिश्ता
- Chhattisgarh Industrial investment: APL अपोलो इंडस्ट्रीज का बड़ा कदम, छत्तीसगढ़ में रखा 1,200 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, राज्य में बनेगा 100 बिस्तरों का चैरिटी अस्पताल

Facebook



