हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता है घोषणापत्र, हर वादा होगा पूरा: तेजस्वी
हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता है घोषणापत्र, हर वादा होगा पूरा: तेजस्वी
पटना, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का घोषणापत्र उसका संकल्प और प्रतिबद्धता है तथा महागठबंधन की सरकार बनने पर इसमें किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा, “यह घोषणा पत्र हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता है। इसमें किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। यह हमारा ‘प्रण पत्र’ है।”
उन्होंने कहा, “हमने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने, सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के नियमितीकरण और शिक्षकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों के नियुक्ति व तबादले को उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में सुनिश्चित करने के लिए एक समान नीति बनाने का वादा किया है।”
राजद नेता ने बताया कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के सभी प्रमंडलों में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब का निर्माण कराया जाएगा और उनके लिए हॉस्टल भी खोले जाएंगे।
यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)
पर भी निशाना साधा और कहा कि उसने अब तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि तेजस्वी ने कहा, “जो हमने 17 महीने की महागठबंधन सरकार में किया, वह गिरिराज सिंह ने अपने पूरे जीवन में नहीं किया है।”
सिंह ने कहा था कि तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री रहते हुए इन वादों को पूरा करना चाहिए था।
भाषा कैलाश मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



