बिहार में 12,000 से अधिक नए मतदान केंद्र बनाए गए

बिहार में 12,000 से अधिक नए मतदान केंद्र बनाए गए

बिहार में 12,000 से अधिक नए मतदान केंद्र बनाए गए
Modified Date: July 19, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: July 19, 2025 10:39 pm IST

पटना, 19 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग की सिफारिश के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत राज्य में 12,000 से अधिक नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बिहार सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 12,817 नए मतदान केन्द्रों की स्थापना के बाद मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 77,895 से बढ़कर 90,712 हो गई है।

इनमें से 12,479 मतदान केन्द्र ‘उसी भवन या परिसर में स्थापित किए गए हैं, जहां पहले से मतदान केन्द्र हैं’, जबकि शेष मतदान केन्द्र ‘आस-पास’ हैं।

 ⁠

नवगठित मतदान केन्द्रों की ‘जिलावार सूची’ पंजीकृत राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में