बिहार में कोरोना वायरस से 98 और की मौत,5871 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना वायरस से 98 और की मौत,5871 नए मामले आए सामने

Modified Date: May 20, 2021 / 10:13 pm IST
Published Date: May 20, 2021 10:13 pm IST

पटना, 20 मई (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 98 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 5871 नए मामले सामने आए। बृहस्पतिवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4241 हो गयी और संक्रमितों की संख्या बढकर 676045 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान रोहतास में पंद्रह, पश्चिम चंपारण एवं सारण में बारह-बारह, कैमूर एवं पटना में सात-सात, बक्सर, मुंगेर एवं नालंदा में पांच-पांच, गोपालगंज एवं सिवान में चार-चार, खगड़िया एवं लखीसराय में तीन-तीन, भागलपुर, दरभंगा, गया, जमुई एवं नवादा में दो-दो तथा अरवल, बांका, जहानाबाद, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर एवं शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हो हो गयी ।

बिहार में बुधवार अपराहन चार बजे से बृहस्पतिवार अपराहन चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 5871 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1281 प्रकाश में आए हैं । इस दौरान अररिया में 169, अरवल में 61, औरंगाबाद में 89, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, जमुई में 55, कटिहार में 135, खगड़िया में 54, किशनगंज में 120, लखीसराय में 60, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सीतामढ़ी में 74, सिवान में 91, सुपौल में 191, वैशाली में 103 तथा पश्चिम चंपारण में 95 नये रोगी सामने आये।

 ⁠

बिहार में अबतक 617397 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 9977 मरीज भी शामिल हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 140070 सैम्पल की जांच की गयी। अबतक प्रदेश में 28610133 नमूनों की जांच की गयी है ।

राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के 54406 मरीजों का उपचार चल रहा है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.32 प्रतिशत है।

बिहार में बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 105956 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 9497803 लोग टीका ले चुके हैं ।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में