Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आज जारी होगा फ़ाइनल वोटर लिस्ट.. चुनाव आयोग अगले हफ्ते कर सकती है चुनाव तारीखों की घोषणा..
प्रशांत किशोर ने हाल में संवाददाता सम्मेलन में अशोक चौधरी और शांभवी के पति के परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे।
Vijay Kumar Malhotra Passes Away || Image- IBC24 News File
- आज जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट
- चुनाव तारीखें अगले हफ्ते संभावित
- शांभवी चौधरी ने आरोपों को नकारा
Bihar Assembly Election 2025 Date: पटना: बिहार में चुनावी सरगर्मियां और भी तेज हो गई है। राज्य में किये गए एसआईआर के बाद आज भारत निर्वाचन आयोग आखिरी मतदाता सूची जारी करेगी। वही सम्भावना यह भी जताई जा रही है कि, अगले हफ्ते की किसी भी तारीख को केंद्रीय चुनाव आयोग राज्य में विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर सकती है। इससे पहले 4 और 5 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की टीम राज्य का दौरा करेगी और राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी।
प्रशांत किशोर के आरोप बेबुनियाद: शांभवी चौधरी
चुनावी गहमागहमी के बीच सियासी दल के नेता एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप भी कर रहे है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर द्वारा सोमवार को चौधरी परिवार पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए उन्हें ‘‘निजी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास’’ करार दिया।
Bihar Assembly Election 2025 Date: प्रशांत किशोर ने हाल में संवाददाता सम्मेलन में अशोक चौधरी और शांभवी के पति के परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शांभवी चौधरी ने कहा, ‘‘ये आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं और चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की बयानबाजी आम हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला राजनीति से आगे बढ़कर हमारे परिवार पर निजी हमले का बन गया है।’’
उन्होंने कहा कि उनके ससुराल पक्ष को इस विवाद में घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ‘‘वे न तो किसी राजनीतिक पद पर हैं और न ही किसी ट्रस्ट के संचालन या सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़े हैं।’’ सांसद ने इसे ‘‘निंदनीय व्यक्तिगत हमला’’ बताया और कहा कि परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।’’
READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार
READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर


Facebook


