NDA Bihar CM Face: बिहार में CM फेस को लेकर इस भाजपा सांसद का बड़ा बयान.. बताया, मिली जीत तो कौन होंगे राज्य के मुख्यमंत्री, आप भी जान लें..

सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं, महागठबंधन के नहीं।

NDA Bihar CM Face: बिहार में CM फेस को लेकर इस भाजपा सांसद का बड़ा बयान.. बताया, मिली जीत तो कौन होंगे राज्य के मुख्यमंत्री, आप भी जान लें..

NDA Bihar CM Face || Image- ANI File

Modified Date: October 8, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: October 8, 2025 2:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीतीश कुमार होंगे NDA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
  • गिरिराज सिंह बोले- राजग में कोई मतभेद नहीं
  • महागठबंधन का नेतृत्व अब भी अनिश्चित

NDA Bihar CM Face: पटना: वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे। उन्होंने राजग के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह के मतभेद की बात को खारिज करते हुए कहा कि इस पर बातचीत जारी है और जल्द ही अंतिम फार्मूला तय कर लिया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए राजग का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। राजग के भीतर सबकुछ ठीक है… विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम फार्मूला जल्द ही तय कर लिया जाएगा… जिसकी जानकारी आप सबको समय पर मिल जाएगी।”उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन एक “विभाजित घराना” बन चुका है।

NDA Bihar CM Face: सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं, महागठबंधन के नहीं। अब कांग्रेस नेतृत्व के इस बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चिंतित और भयभीत हैं… महागठबंधन का नेतृत्व अभी तक तय नहीं हुआ है। मैं इतना ही कहूंगा कि राजग की नीति, नेतृत्व और नीयत तीनों स्पष्ट हैं और इसमें कोई असंतोष नहीं है।” गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

READ MORE: रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मची सनसनी, छत से कूदने गई युवती, फिर जो हुआ…वायरल हुआ हैरान कर देने वाला वीडियो

READ MORE: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, कुएं में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown