Bihar Chunav 2025: आज जारी होगा NDA का घोषणापत्र, इन बड़े नेताओं की मौजूदगी में होगा ऐलान, जानिए जनता के लिए क्या हैं बड़े वादे
Bihar Chunav 2025: आज जारी होगा NDA का घोषणापत्र, इन बड़े नेताओं की मौजूदगी में होगा ऐलान, जानिए जनता के लिए क्या हैं बड़े वादे
Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24
- बिहार: NDA आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगा
- विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगा
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
पटना: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आज सुबह 9:30 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तथा अन्य सहयोगी दलों हम और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता भी शिरकत करेंगे।
NDA Manifesto: सूत्रों के अनुसार बीते दिनों पटना में हुई एनडीए की मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक में संकल्प पत्र के प्रमुख मुद्दों को अंतिम रूप दिया गया था। इसमें गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्र के अहम बिंदुओं को समाहित किया गया है। घोषणा पत्र में बिहार को शैक्षणिक और औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार सृजन, उद्योगों के विस्तार, और तकनीकी शिक्षा के प्रसार से जुड़ी कई नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। सीटों के बंटवारे के अनुसार, भाजपा और जदयू क्रमशः 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें और हम तथा राष्ट्रीय लोक दल को 6-6 सीटें दी गई हैं। एनडीए का यह घोषणा पत्र बिहार के मतदाताओं के बीच चुनावी माहौल को और अधिक गर्माने वाला साबित हो सकता है।

Facebook



