Vande Bharat: तेजस्वी सीएम चेहरा.. नितीश पर सस्पेंस गहरा! कांग्रेस ने तेजस्वी के नाम पर लगाई मुहर, देखें वीडियो
Bihar Election 2025: तेजस्वी सीएम चेहरा.. नितीश पर सस्पेंस गहरा! कांग्रेस ने तेजस्वी के नाम पर लगाई मुहर, देखें वीडियो
Bihar Election 2025/Image Source: IBC24
- बिहार का चुनावी दंगल और भी दिलचस्प,
- तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनना BJP के लिए झटका,
- NDA की सीएम फेस दुविधा ने बढ़ाई सियासी गर्माहट,
Bihar Election 2025: बिहार का चुनावी दंगल और भी दिलचस्प होता जा रहा है। बिहार का चुनावी दंगल दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। रोज नए-नए अपडेट्स और राजनीतिक दांवपेंच देखने को मिल रहे हैं। पहले तक यह माना जा रहा था कि बिहार की चुनावी जंग बिना किसी सीएम फेस के लड़ी जाएगी। बीजेपी न तो नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा रही थी न ही कांग्रेस तेजस्वी यादव के नाम पर राज़ी थी।
Bihar Election 2025: लेकिन गुरुवार को कांग्रेस ने सबको चौंकाते हुए महागठबंधन के सीएम फेस के रूप में तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगाकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी। महागठबंधन ने अब NDA को भी चुनौती दे दी है कि वे अपना सीएम फेस जल्द से जल्द घोषित करें। ऐसे में NDA जहां उलझन में है, वहीं तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन को फायदा होगा या नुकसान, यह बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मची खींचतान और विवाद के बाद कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसी के चलते कांग्रेस ने अपने रुख में बदलाव करते हुए तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर भी राज़ी हो गई है।
Bihar Election 2025: महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी और सहनी के नाम पर मुहर लग गई, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पूछा कि अब NDA बताए कि उनका सीएम फेस कौन है? कांग्रेस ने RJD की मनमानी को मान लिया और तेजस्वी यादव फुल फॉर्म में सामने आए। उन्होंने NDA पर हमला बोला और वादा किया कि वे नया बिहार बनाएंगे और सभी चुनावी वादे पूरे करेंगे। महागठबंधन में सीएम फेस की दुविधा दूर कर अशोक गहलोत ने गेंद बीजेपी के पाले में फेंक दी। दूसरी तरफ तेजस्वी ने भी NDA को घेरा, जिस पर बीजेपी की तरफ से भी तगड़ा पलटवार आया।
महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर अटकलों का बाजार भले ही शांत हो चुका हो, लेकिन जिन सीटों पर घटक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे हैं, उसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या गठबंधन के नेता एकजुटता का संदेश देंगे या फ्रेंडली फाइट के नाम पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में भी भिड़ेंगे?
यह भी पढ़ें
- पत्नी के साथ खेत मालिक करता था सेक्स, चुपके से सबकुछ देख लिया मजदुर पति, फिर दिवाली की रात अवैध संबंध में जो हुआ जान कांप उठे लोग
- 40,000 के सिक्के जमा करके खरीदा स्कूटी, बेटी के सपनों के लिए किसान ने जो किया, वह देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- 4 साल की मासूम के साथ शर्मनाक हरकत! दुकानदार की बेटी से कर रहा था बैडटच, CCTV ने सब कुछ हुआ कैद

Facebook



