बिहार: नाबार्ड ने 42वां स्थापना दिवस मनाया

बिहार: नाबार्ड ने 42वां स्थापना दिवस मनाया

Modified Date: July 12, 2023 / 11:43 pm IST
Published Date: July 12, 2023 11:43 pm IST

पटना, 12 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का 42वां स्थापना दिवस बुधवार को यहां मनाया गया।

पटना स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य महाप्रबंधक (बार्ड, बिहार) सुनील कुमार के एक बयान के अनुसार, ‘‘अपनी स्थापना के बाद से नाबार्ड सहभागी वित्तीय और गैर वित्तीय हस्तक्षेप, नवाचार, प्रौद्योगिकी और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत विकास के माध्यम से स्थायी एवं न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप लगातार काम कर रहा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की संसद ने एक कानून पारित किया और कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित ऋण संबंधी मुद्दों पर समग्र ध्यान देने के उद्देश्य से एक वित्तीय संस्थान के निर्माण की सिफारिश की, जिसके परिणामस्वरूप 12 जुलाई 1982 को नाबार्ड का गठन किया गया।’’

सुनील ने कहा कि बिहार के विकास के लिए नाबार्ड अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से कृषि और ग्रामीण विकास पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान नाबार्ड ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रियायती ऋण और अल्पकालिक और दीर्घकालिक फसल ऋण/ पुनर्वित्त सहायता के रूप में बिहार को 25,572 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में नाबार्ड कई कृषि और गैर कृषि संबंधी अनुदान आधारित परियोजनाओं के लिए विकासात्मक सहायता दे रहा है।

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में