BJP on Tejashwi Yadav: तेजस्वी के CM उम्मीदवार घोषित होते ही भाजपा हमलावर.. कहा, “आप धारा 420 के आरोपी हैं, सजा है सात साल”
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "मैं अपने गठबंधन के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 2020 में हमारे समर्थन से बिहार में सरकार बनी। अगर हम नहीं होते तो नीतीश कुमार 2020 में सीएम नहीं होते।
BJP on Tejashwi Yadav || Image- ANI News File
- भाजपा ने तेजस्वी पर 420 आरोप लगाए
- रविशंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर हमला बोला
- कांग्रेस ने तेजस्वी का समर्थन ट्वीट किया
BJP on Tejashwi Yadav: पटना: बिहार में महागठबंधन की तरफ से राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही वीआईपी पार्टी मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री और एक अन्य ओबीसी को उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान महागठबंधन की तरफ से आज अशोक गहलोत ने किया है। वे महागठबंधन के बीच कथित खींचतान की ख़बरों के बाद प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
रविशंकर प्रसाद ने ली प्रेसवार्ता
इण्डिया अलायंस की तरफ से तेजस्वी को सीएम फेस घोषित किये जाने के बाद अब बिहार में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल भाजपा ने उनपर सीधा हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए याद दिलाया है कि, तेजस्वी यादव पर आईआरसीटीसी घोटाले का मामला कोर्ट में लंबित है।
भाजपा ने याद दिलाया 420 का मामला
BJP on Tejashwi Yadav: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, “अब, जब हम तेजस्वी यादव की बात करते हैं, तो दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दो आदेश जारी किए गए हैं। अदालत ने सभी मामलों की जांच की और घोषित किया कि यह (आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामला) भ्रष्टाचार और 420 का एक गंभीर मामला है। तेजस्वी यादव, आप आईपीसी की धारा 420 के तहत आरोपी हैं। सजा सात साल है। आपके इस दावे पर ध्यान देने की जरूरत है कि आप भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार के लोग सावधान रहें। बिहार के ये 2.60 करोड़ परिवार, जिन्हें वे स्थायी नौकरी देने की बात कर रहे हैं, उनकी (राजद) पृष्ठभूमि ऐसी है कि यह आपका पूरा जीवन दुखी कर देगी। उनका कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं होता है, और मैं इस सब का सबूत दे रहा हूं।”
#WATCH | #BiharElection2025 | On Mahagathbandhan’s CM face Tejashwi Yadav, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “What is he saying? Does he even understand what he is saying? His father has been sentenced to 32.5 years in jail in four cases of the fodder scam. He is on trial in the… pic.twitter.com/6rx8WCQnCu
— ANI (@ANI) October 23, 2025
कांग्रेस ने किया ट्वीट
कांग्रेस ने महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने पर ट्वीट किया कि, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, और सभी नेताओं की सहमति के साथ हम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं।”
कांग्रेस ने आगे लिखा कि, “तेजस्वी यादव जी का लंबा राजनीतिक सफर है और हमें विश्वास है कि जनता का उन्हें खूब प्यार मिलेगा। इसके साथ ही मुकेश सहनी जैसे संघर्षशील नौजवान साथी को हम उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। अब हमारा अमित शाह जी से सवाल है कि हमने तो अपना मुख्यमंत्री घोषित कर दिया, आप बताएं कि NDA से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?”
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और सभी नेताओं की सहमति के साथ हम श्री @yadavtejashwi को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव जी का लंबा राजनीतिक सफर है और हमें विश्वास है कि जनता का उन्हें खूब प्यार मिलेगा।
इसके साथ ही, श्री… pic.twitter.com/q60DzNq6ul
— Congress (@INCIndia) October 23, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और सभी नेताओं की सहमति के साथ हम श्री @yadavtejashwi को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव जी का लंबा राजनीतिक सफर है और हमें विश्वास है कि जनता का उन्हें खूब प्यार मिलेगा।
इसके साथ ही, श्री… pic.twitter.com/q60DzNq6ul
— Congress (@INCIndia) October 23, 2025
खुद की उम्मीदवारी पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
BJP on Tejashwi Yadav: राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता बदलाव चाहती है। लोग बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और अपराध से मुक्ति चाहते हैं। राज्य की जनता ‘पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई’ वाली सरकार चाहती है। बिहार की जनता निवेश चाहती है, उद्योग चाहती है ताकि राज्य का विकास हो। एनडीए ने 20 साल तक बिहार को धोखा दिया। वे अब इस सरकार को नहीं देखना चाहते। बदलाव निश्चित है।”
“NDA has not announced a name,” INDIA bloc questions BJP-JDU on CM face after naming Tejashwi Yadav as leader
Read story @ANI | https://t.co/CcUt46RrSN#NDA #INDIA #BJP #JDU pic.twitter.com/H9bkYV5qnb
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2025
#WATCH | #BiharElection2025 | RJD leader and Mahagathbandhan’s CM face, Tejashwi Yadav says, “People of Bihar want change. People want freedom from unemployment, corruption, inflation and crime. People of the state want a Govt of ‘padhai, dawai, kamai, sinchai’. People of Bihar… pic.twitter.com/SeQKcIlsOv
— ANI (@ANI) October 23, 2025
मुकेश सहनी ने भी दी प्रतिक्रिया
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, “मैं अपने गठबंधन के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 2020 में हमारे समर्थन से बिहार में सरकार बनी। अगर हम नहीं होते तो नीतीश कुमार 2020 में सीएम नहीं होते। मुझे तब भी डिप्टी सीएम पद की पेशकश की गई थी। उस समय मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि मेरा मानना था कि मैं किसी के साथ कुछ गलत करके यह पद नहीं लूंगा। हमें उस सरकार से बेदखल कर दिया गया जिसे हमने बनाया था। हमने बिहार में लड़ाई जारी रखी और हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि हम बिहार से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे, अब समय आ गया है।”
#WATCH | #BiharElection2025 | VIP chief and Mahagathbandhan’s Deputy CM face, Mukesh Sahani says, “I thank the top leaders and colleagues of our alliance…In 2020, government was formed in Bihar with our support. Had it not been for us, Nitish Kumar would not have been the CM… pic.twitter.com/9sdwO9nAEf
— ANI (@ANI) October 23, 2025

Facebook



