Bihar Politics Latest News: बिहार में करारी हार के बाद टूट के कगार पर RJD!.. PM मोदी के इस खास मंत्री का सनसनीखेज दावा, बताया कितने विधायक है ‘टच’ में..

Bihar Politics Latest Update Today: हाजीपुर के सांसद पासवान ने कहा, ‘मैं किसी खास पार्टी के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन कई विपक्षी विधायक राजग के संपर्क में हैं। उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवल इसी गठबंधन में वे लोगों की सेवा कर सकते हैं।’

Bihar Politics Latest News: बिहार में करारी हार के बाद टूट के कगार पर RJD!.. PM मोदी के इस खास मंत्री का सनसनीखेज दावा, बताया कितने विधायक है ‘टच’ में..

Bihar Politics Latest Update Today || Image- IBC24 News Archive

Modified Date: December 1, 2025 / 08:31 am IST
Published Date: December 1, 2025 8:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • चिराग पासवान का बड़ा दावा
  • कई विधायक NDA के संपर्क में
  • RJD में बढ़ी टूट की आशंका

Bihar Politics Latest Update Today: पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को दावा किया कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन के ‘‘कई विधायक’’ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संपर्क में हैं। राजग ने विधानसभा चुनाव में राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख पासवान ने यह टिप्पणी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में की, जिसमें उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया था कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में केवल छह सीटें जीतने वाली कांग्रेस के कम से कम चार विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जद (यू) के संपर्क में हैं।

Chirag Paswan Claims NDA Contac: कई विपक्षी विधायक NDA के संपर्क में : चिराग पासवान

हाजीपुर के सांसद पासवान ने कहा, ‘मैं किसी खास पार्टी के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन कई विपक्षी विधायक राजग के संपर्क में हैं। उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवल इसी गठबंधन में वे लोगों की सेवा कर सकते हैं।’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, ‘‘जब भी चुनाव होते हैं, यही कहानी हमेशा चर्चा में रहती है। हमने 2020 में भी ऐसी ही बातें सुनी थीं, लेकिन हमारे सभी 19 विधायक पार्टी के साथ बने रहे।’ पासवान ने दावा किया कि विपक्ष के प्रति लोगों का मोहभंग बढ़ रहा है, जो कुछ भी रचनात्मक नहीं करता और सरकार को काम नहीं करने देता।

RJD MLA Defection News Bihar: विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत

Bihar Politics Latest Update Today: उन्होंने कहा, ‘संसद के हर सत्र में यह देखा गया है। कल से शुरू हो रहे सत्र में भी हमें इसी तरह के व्यवहार की आशंका है। राज्य विधानसभा का सत्र भी शुरू होने वाला है।’ विधानसभा चुनावों में राजग ने 243 सीटों में से 202 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। लोजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown