Announcement for UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षाएं अब बिना फीस के.. स्वतंत्रता दिवस पर CM का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आज के दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके उच्च आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।"
Announcement of making UPSC exam free in Bihar || Image- IBC24 News File
- बिहार में अब UPSC मुख्य परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क।
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क मात्र सौ रुपए होगा।
- सात नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, कारोबारियों को सब्सिडी मिलेगी।
Announcement of making UPSC exam free in Bihar: पटना: देशभर में आज आजादी की 78वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास से मनाई जा आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया तो राजाओं में मुख्यमंत्री ने। इसी तरह राजभवनों में राज्यपालों ने झंडे को सलामी दी। देशभर के सरकारी विभागों के दफ्तर, स्कूल और संस्थानों में आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया।
बात चुनावी राज्य बिहार की करें तो पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रदेश के मुख्या सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत सरकार के आला अफसर मंच पर मौजूद रहें। बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव है लिहाजा इसके मद्देनजर सीएम ने राजय और आम लोगों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं भी की।
बिहार में नीतीश कुमार की घोषणाएं
Announcement of making UPSC exam free in Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों के लिए 4 बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क को घटाकर 100 रुपए करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा राज्य में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने, उद्योग लगाने के लिए कारोबारियों को सब्सिडी देने और दिवाली-छठ पर दूसरे राज्यों से बिहार के लिए बसें चलाने की भी घोषणा की गई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आज के दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके उच्च आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।#IndependenceDay2025 pic.twitter.com/XqT2adNEI6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
Announcement of making UPSC exam free in Bihar

Facebook



