Bihar Floor Test News Today: फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की पार्टी के 5 विधायक गायब, RJD ने शुरू की बाड़ेबंदी, तेजस्वी के बंगले में खास सुविधा | Nitish Kumar's 5 MLA Missing Before Floor Test

Bihar Floor Test News Today: फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की पार्टी के 5 विधायक गायब, RJD ने शुरू की बाड़ेबंदी, तेजस्वी के बंगले में खास सुविधा

Bihar Floor Test News Today: फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की पार्टी के 5 विधायक गायब, RJD ने शुरू की बाड़ेबंदी, तेजस्वी के बंगले में खास सुविधा

Edited By :   Modified Date:  February 11, 2024 / 10:39 AM IST, Published Date : February 11, 2024/10:36 am IST

पटना: Bihar Floor Test News Today सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बिहार में मचा सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कल यानि सोमवार को नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा यानि फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन इससे पहले सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां एक ओर भाजपा अपने विधायकों को ट्रेनिंग दे रही है ​तो दूसरी ओर आरजेडी ने भी बड़ेबंदी शुरू कर दी है। वहीं नीतीश कुमार ने अपने विधायकों और मंत्रियों केा लंच पर आमंत्रित किया था, जिसमें पांच विधायक नदारद थे। बस इसीके बाद से सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है और एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

Read More: UP Cabinet News: सीएम योगी के साथ UP कैबिनेट करेगा रामलला के दर्शन.. RLD के चीफ जयंत भी होंगे विधायकों के साथ

Bihar Floor Test News Today मिली जानकारी के अनुसार फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी ने अपने विधयकों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी विधायक तेतस्वी यादव के घर पर जमा हुए हैं। उनके आवास पर विधायकों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। सुबह में विधायकों को चाय दी गई और अब नाश्ते–खाने का इंतजाम हो रहा है। इसके साथ ही विधायकों के आराम करने के लिए 100 से अधिक खटिया की व्यवस्था की गई है।

Read More: Surya Gochar 2024: सूर्य के गोचर से बदलेगी तकदीर.. इन राशियों के सरकारी नौकरी के योग, यहां देखे राशिफल

इस बीच जेडीयू ने एनडीएकी नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान सोमवार को पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है। जदयू के मुख्य सचेतक और राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों की सदस्यता चले जाएगी। कुमार ही वो मंत्री हैं जिन्होंने जेडीयू विधायकों के लिए अपने आवास पर लंच रखा था जिसमें पांच विधायक नहीं पहुंचे, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगने लगी।

Read More: Workout Tips For Gym: जिम जाने के बाद भी नहीं हो रहा फायदा? क्या आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती 

गौरतलब है कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं और वर्तमान हालत को देखें तो एनडीए गठबंधन के बाद पास अभी 128 विधायक हैं। जादुई आंकड़े की बात करें तो 122 सीट है। ऐसे में एनडीए गठबंधन के पास बहुुमत के आंकड़े से 6 विधायक अधिक हैं, तो ऐसे में एनडीए की सरकार बनना तो तय दिख रहा है। लकिन अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो उनके पास राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों को मिलाकर 114 ही सदस्य हैं। यानि बहुमत के आंकड़े को पाने के लिए 8 विधायकों की जरूरत और पड़ेगी।

Read More: PM Modi Jhabua Visit: पीएम के लिए तैयार किया गया भगवा कॉरिडोर, राम मंदिर महोत्सव की दिखेगी झलक 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp