Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी, वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जानिए कब से आएगा खाते में

Panchayat Secretary Salary Per Month | पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी, वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जानिए कब से आएगा खाते में

Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी, वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जानिए कब से आएगा खाते में

Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File

Modified Date: July 29, 2025 / 12:52 pm IST
Published Date: July 29, 2025 12:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सचिवों का मानदेय ₹6,000 से बढ़ाकर ₹12,000 किया जाएगा
  • तकनीकी सहायक की सैलरी में ₹13,000 की बढ़ोतरी
  • अकाउंटेंट की सैलरी में ₹10,000 की बढ़ोतरी

पटना: Panchayat Secretary Salary Per Month विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की एनडीए सरकार सभी वर्ग के लोगों को खुश करने में लगी हुई है। जहां एक ओर सरकार ने पत्रकारों को पेंशन में बढ़ोतरी की सौगात दी है तो वहीं अब पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को सौगात देने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि सरकार ने पंचायती राज विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक एवं अकाउंटेंट की सैलरी बढ़ाने की मांग अंतिम फैसला ले लिया है और जल्द ही उनको सौगात दे सकती है।

Read More: Bhopal News: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

Panchayat Secretary Salary Per Month मिली जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों की मांग पर वित्त विभाग ने मुहर लगा दी है। बताया जा रहा हे कि अब पंचायती राज विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक की सैतरी 27 से 40 हजार रुपए और अकाउंटेंट की सैलरी 20 से 30 हजार रुपए किया जाएगा। यानि देखा जाए तो तकनीकी सहायक की सैलरी में सीधे 13 हजार रुपए और अकाउंटेंट के वेतन में सीधे 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। हालांकि, ग्राम कचहरी सचिवों को अभी प्रतीक्षा करना होगा।

 ⁠

वहीं, सरकार के इस फैसले का लाभ पंचायती राज विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा। इनमें 8054 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह आईटी सहायक, एवं 1500 तकनीकी सहायक सम्मिलित हैं। प्रस्ताव के अनुसार, कचहरी सचिवों के मानदेय में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी होगी, जबकि अन्य कर्मियों के मानदेय में 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है।

Read More: Parliament Monsoon Session 2025 Live: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर रहे गृह मंत्री अमित शाह, आप भी देखें लाइव 

इससे पहले, 2023 में पंचायती राज विभाग ने एक प्रस्ताव लाया था जिसमें परफॉर्मेंस बेस्ड (कार्य मूल्यांकन आधारित) मानदेय की बात थी, लेकिन कर्मियों के विरोध के कारण वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। अब पुराने प्रस्ताव को संशोधित कर समान रूप से सभी को लाभ देने की योजना पर काम किया गया है। ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय 6,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपए किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"