Parliament Monsoon Session 2025 Live: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर रहे गृह मंत्री अमित शाह, आप भी देखें लाइव

Parliament Monsoon Session 2025 Live: लोकसभा के मानसून सत्र का आज 7वां दिन है। आज भी पोरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है।

Parliament Monsoon Session 2025 Live: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर रहे गृह मंत्री अमित शाह, आप भी देखें लाइव

Parliament Monsoon Session 2025 Live/ Image Credit: IBC24

Modified Date: July 29, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: July 29, 2025 12:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोकसभा के मानसून सत्र का आज 7वां दिन है।
  • आज भी पोरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है।
  • गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं।

नई दिल्ली: Parliament Monsoon Session 2025 Live: लोकसभा के मानसून सत्र का आज 7वां दिन है। आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर बहस सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन से शुरू हुई थी, जो देर रात 1 बजे तक चली। इस दौरान उप नेता गौरव गोगोई ने भी अपनी बात रखी और सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि खुफिया चूक कैसे हुई और हमला रोकने के लिए पहले से क्या इंतजाम थे?

यह भी पढ़ें: Iqra Hasan Viral Image: सांसद चंद्रशेखर के सामने आई इकरा हसन तो ऐसा था रिएक्शन.. फ़ौरन मिला इस बात का साथ, देखें आप भी

गृहमंत्री शाह ने पहलगाम हमले को किया याद

Parliament Monsoon Session 2025 Live:  लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को जिंदा जलाया, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला 

ऑपरेशन महादेव पर गृह मंत्री शाह का बयान

Parliament Monsoon Session 2025 Live:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।” गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, “ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए।”

यह भी पढ़ें:

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कहा, “मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं।”


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.