PM Modi Bihar Election Rally: 30 उम्मीदवारों के लिए एक साथ प्रचार.. PM मोदी की आज सहरसा-कटिहार में बड़ी चुनावी रैली
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे सहरसा में चुनावी सभा करेंगे। इस सभा में एनडीए के सभी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi Bihar Election Rally || Image- ANI News File
- सहरसा-कटिहार में पीएम मोदी की चुनावी रैली
- 30 एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार
- पटना में हुआ भव्य रोड शो
PM Modi Bihar Election Rally: सहरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। वह कोसी-सीमांचल क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 30 एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे सहरसा में चुनावी सभा करेंगे। इस सभा में एनडीए के सभी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
पटना में किया भव्य रोड शो
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम पटना में एक भव्य रोड शो किया। मोदी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद थे। रोड शो की शुरुआत राजेंद्र नगर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई और यह गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के पास समाप्त हुआ।
PM Modi Bihar Election Rally: प्रधानमंत्री ने रास्ते में मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके हाथ में भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ का निशान था। इस दौरान शहर की सड़कों को फूलों और भगवा झंडों से सजाया गया था। मोदी के वाहन के गुजरने के दौरान सड़क के दोनों ओर और इमारतों की छतों पर खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं, जो तस्वीर खींचते और वीडियो बनाते हुए दिखीं। वे प्रधानमंत्री के वाहन पर पुष्प वर्षा कर रही थीं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से करीब तीन किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर कई छोटे मंच बनाए गए थे, जहां ‘सामा-चकेवा’ सहित पारंपरिक लोक नृत्यों का आयोजन किया गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी किया था रोड शो
रोड शो नाला रोड, ठाकुरवाड़ी और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास स्थित उद्योग भवन पर जाकर समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में ऐसा ही एक रोड शो किया था, जबकि इस साल की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी उन्होंने एक रोड शो का नेतृत्व किया था। गौरतलब है कि पटना जिले की विधानसभा सीटों पर चुनाव के पहले चरण में 6 नवम्बर को मतदान होना है।

Facebook



