अब कुत्तों की सूचना देने स्कूलों में नोडल नियुक्त होंगे
स्कूल के प्राचार्य या संस्था प्रमुख नोडल नियुक्त होंगे
स्कूल के आसपास आवारा कुत्तों की सूचना देंगे
नजदीक के डॉग कैचर नोडल अधिकारी को सूचना देंगे
लोक शिक्षण संचालनालाय ने सभी DEO को भेजा पत्र
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह पत्र जारी हुआ
एक्सक्लूसिव 121
इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल
आईबीसी 24 से खास बातचीत में बोले,
देश के सबसे स्वच्छ शहर में आकर खुश हूं
14 दिसंबर से इंडिया टूर कंसर्ट शुरू हो रहा है
उसी का आशीर्वाद लेने के लिए बाबा महाकाल के दरबार जा रहा हूं
IBC24 पर भगवान शिव का भजन भी जुबिन नौटियाल ने गया
महाकाल भस्म आरती अटेंड कर इंडिया टूर का लेंगे आशीर्वद
इंदौर कंसर्ट से ही जुबिन नौटियाल का शुरू हो रहा है इंडिया टूर
अध्यात्म सोंग्स को लेकर जुबिन नौटियाल बोले
मैंने कभी भी स्पेसिफिक चॉइस नहीं रखी सभी प्रकार के सोंग्स गाने का प्रयास किया है
इसलिए हर उम्र के लोग और परिवार सहित उनके गानों को देशवासियों का प्रेम मिलता है
कल सीएम डॉ मोहन यादव से भी करेंगे मुलाकत
रायपुर
पटवारी से RI प्रमोशन भर्ती घोटाला
मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई
2 सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार
EOW ने वीरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक को किया गिरफ्तार
कमिश्नर कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर में है पदस्थ वीरेन्द्र
डिप्टी कमिश्नर भू-अभिलेख ऑफिस रायपुर में है पदस्थ हेमन्त
पेपर लीक कराने के संबंध में सुबूत मिलने पर किया गिरफ्तार
सीनियर अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के भी मिले सुबूत
रायपुर
पटवारी से RI प्रमोशन भर्ती घोटाला
मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई
2 सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार
EOW ने वीरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक को किया गिरफ्तार
कमिश्नर कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर में है पदस्थ वीरेन्द्र
डिप्टी कमिश्नर भू-अभिलेख ऑफिस रायपुर में है पदस्थ हेमन्त
पेपर लीक कराने के संबंध में सुबूत मिलने पर किया गिरफ्तार
सीनियर अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के भी मिले सुबूत
मंडला- ज्वेलर्स की दुकान में लूट
लुटेरों ने 4 से पांच राउंड की फायरिंग
फायरिंग में दुकान मालिक को लगी 4 गोली
दुकान मालिक घायल, इलाज जारी
सोने चांदी का सामान और नगदी लेकर भागे
कार में सवार होकर पहुंचे थे सभी लुटेरे
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोतवाली थाने के आयुषी ज्वेलर्स का मामला
राजनांदगांव
हिंदू युवती और मुस्लिम युवक ने शादी के लिए दिया आवेदन
विवाह पंजीयन कार्यालय में दिया आवेदन
हिंदू संगठन ने थाने का किया घेराव
युवक-युवती को थाने में बुलाने की मांग
चिखली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर-
छग को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि
जिला अस्पताल पंडरी बना देश का सबसे पहला और इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब
जिला अस्पताल बलौदाबाजार बना देश का दूसरा क्वालिटी सर्टिफाइड लैब
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य तंत्र में आ रहे व्यापक: CM
वैज्ञानिक और संरचनात्मक सुधारों का प्रमाण: CM
भोपाल
स्कूल शिक्षा विभाग ने सर्दी में विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत ....
विद्यार्थी यूनिफ़ॉर्म से अलग रंग/डिजाईन के कपड़े/स्वेटर पहनकर आए तो कक्षा में बैठने से न रोका जाए....
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों , जिला सहायक आयुक्त/संयोजकों को आदेश किया जारी....
जूते पहनकर कक्षा में आने पर भी निर्देश किये जारी....
विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते चप्पल उतारने बाध्य न किया जाए.....
सागर-
बीच सड़क कार ड्राइवर की हत्या मामले में खुलासा
कार मालिक शिक्षिका के पति ने कराई ड्राइवर की हत्या
अवैध संबंध के शक में हत्याकांड को दिया गया अंजाम
2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पति अनिल को मनीषा-ड्राइवर के बीच अवैध संबंध का था शक
हत्या के एक दिन बाद मृतक युवक की होनी थी सगाई
केंट थाना के स्टेशन रोड पर 2 दिन पहले हुई थी हत्या
रीवा
वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
अवैध शिकार रोकने गई थी वन विभाग की टीम
हमले में वन रक्षक हरीशंकर पाल घायल, इलाज जारी
ग्रामीणों ने एक वन रक्षक को बनाया बंधक
बंधक बनाकर मोबाइल से वीडियो-फोटो डिलीट कराए
पुलिस ने वनकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला
पनवार थाने के कल्याणपुर हरिजनपुरवा का मामला
कोरबा
महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म
समय पर नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस
मितानिन भी नहीं आई साथ अस्पताल
परिजनों में मितानिन पर लगाया आरोप
सहयोग न करने का लगाया आरोप
मेडिकल कॉलेज अस्पताल आ रही थी प्रसूता
दर्री थाना के अयोध्यापुरी बस्ती का मामला
धमतरी
सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन
कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित है संघ
गिरफ्तारी की विरोध में कर रहे प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात ।
हरदा- मुंबई घूमने गए 3 दोस्त लापता
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी का ममला
15 नवंबर को पंजाबमेल से मुंबई के लिए हुए थे रवाना
17 को वापस आना था लेकिन नहीं पहुंचे घर
अब तीनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे है
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल
कैफे में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दोनों गुटों पर की कार्रवाई....
कैफे में जिन लोगों ने की थी तोड़फोड़ उन लोगों से भी हुई थी 16 तारीख को मारपीट....
कटारा हिल्स थाने में दर्ज था मामला, उस मामले में पुलिस दूसरे गुट का भी निकाला जुलूस....
दोनों गुटों पर लगाई बलवा की धारा कोर्ट में पेश कर भेजा जाएगा जेल .....
दोनों गुटों के आरोपी है निजी कॉलेज के छात्र, आपस में हुआ था विवाद .....
पहले एक गुट ने 16 तारीख को की थी कटारा हिल्स में मारपीट.....
फिर दूसरे गुट ने बदला लेने के लिए कैफे में की तोड़फोड़....
दोनों गुटों से पुलिस ने कुल 6 वाहन,(थार सहित कार ) तलवारें और हथियार किए जब्त......
छात्रा को लेकर हुआ था विवाद.....
भोपाल
गांधी नगर इलाके के राजा भोज परिसर में तोड़ फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार..
गिरफ्तार आरोपियों का क्षेत्र में निकाला गया जुलूस.....
जिस क्षेत्र में मचाया था आरोपियों ने आतंक,उसी क्षेत्र में निकला जुलूस...
अज्ञात आरोपियों का बीच रोड पर हुआ था एक वाहन चालक से विवाद...
विवाद के बाद आरोपियों ने किया था चालक का पीछा....
मचाया था बीच सड़क आतंक, आधा दर्जन गाड़ियों में की तोड़ फोड़....
मंदसौर: अवैध शराब को लेकर बवाल
ग्रामीणों ने कार से पकड़ी अवैध शराब
शराब ठेकेदार के लोगों ने ग्रामीणों पर लगाया आरोप
लाइसेंसी दुकान में घुसकर सेल्समेन से मारपीट का आरोप
महिलाओं ने थाने के बाहर किया हंगामा
अफजल पुर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : नेशनल शूटर को बेड टच करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
भोपाल से पुणे जा रही बस में युवती को ड्राइवर और कंडक्टर ने किया था बेड टच
इंदौर में पुलिस चेकिंग देख युवती ने बस से उतरकर दर्ज कराई थी शिकायत
राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने ट्रेवल्स की बस को भी किया जप्त
राजेंद्र नगर थाना पुलिस कर रही है मामले में जांच
जबलपुर-
मक्के के दाम बढ़ाने के लिए किसानों का हंगामा
जबलपुर-दमोह स्टेट हाइवे में किया चक्काजाम
मौके पर पहुंचे SDM और पुलिस के अधिकारी
कलेक्टर को बुलाने पर अड़े किसान
पाटन कृषि उपज मंडी का मामला
जम्मू-कश्मीर-
जम्मू-कश्मीर की SIA की छापेमार कार्रवाई
अख़बार के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई
दफ्तर से AK-47 और पिस्तौल के कई राउंड बरामद
अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़िया वाद को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और करणी सेना आमने सामने होने और प्रदेश का माहौल खड़ा खराब करने की कोशिश किए जाने पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का बयान ,
कहा कि बाहर से आए लोगों का अपमान और तिरस्कार करना उचित नहीं है , अपने संस्कृति अपने धरोहर के प्रति अभियान होना सही है लेकिन दूसरों के प्रति दुर्व्यवहार रखना ठीक नहीं है ,
करणी सेना एक अपराधी तत्व का समर्थन कर रही है , उसके आड में यहां के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है वो उचित नहीं है
रायपुर:
कांग्रेस और राहुल गांधी SIR को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं , केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के इस बयान पर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू कहा
SIR की हकीकत को गांव में जाकर देखें ,लोगों को कितनी तकलीफ हो रही है , आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि सभी लोगों को नए सिरे से फॉर्म भरना होगा ,
आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी BLO के साथ मिलकर अपने समर्थकों का नाम जोड़ने का प्रयास कर रही ,
बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काट दिए गए , इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है इसकी जांच करानी चाहिए ,
👉 राहुल गांधी लंबे समय से संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं जनता को दिगभ्रमित कर रहे हैं देश ही नहीं विदेशों में भी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं वाले बयान और पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने किया पलटवार
कहा कि संविधान की आत्मा को कुचलना की कोशिश की जा रही है , उस पर अगर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं तो उनको तकलीफ हो रही है ,
विपक्षी दल के नेता होने के कारण उनकी यह जिम्मेदारी बनती है , ये उनका दायित्व भी है
दिल्ली-
राष्ट्रपति, राज्यपाल के संदर्भ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
राज्यपाल बिलों को ना अटकाएं: SC
विधानसभा से पास बिल ना अटकाएं
राज्यपाल के पास 3 विकल्प: SC
बिल मंजूर करें, लौटाएं या राष्ट्रपति को भेजें
अगर देरी होगी तो दखल देंगे: SC
भोपाल
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई ....
बरखेड़ा पठानी के पास अवैध अतिक्रमण को नगर निगम ने करवाया खाली....
करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई....
बरखेड़ा पठानी में बीएचईएल की जमीन पर लोगों ने कर लिए थे अवैध निर्माण....
अवैध निर्माण और गुमठियों को हटाया गया
जबलपुर-
दुर्गा पंडाल में दो बच्चों की मौत का मामला
जांच के बाद कलेक्टर के आदेश पर 4 लोगों पर FIR दर्ज
24 सितंबर शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान करंट से लगने हुई थी मौत
तिलवारा थाना में दर्ज की गई है FIR
अंबिकापुर-
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन
छग और उड़ीसा की दोस्ती बहुत दिनों से चली आ रही है
छग की जनजाति की पारंपरिक झलक दिख रही है
मैं जनजाति समुदाय की बेटी हूं इसलिए मेरा लगाव स्वाभाविक
राष्ट्रपति भवन में जनजाति कला को विशेष स्थान दिया गया है
महिलाएं आगे बढ़ेगी तो समाज आगे बढ़ेगा: राष्ट्रपति मुर्मू
भोपाल
चाकू लहराते बदमाशों ने देर रात गाड़ियों में की तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद
गांधीनगर थाना क्षेत्र के राजा भोज परिसर में आधी रात छह बदमाशों का उत्पात...
गाड़ियों के कांच तोड़े, आरोपियों के हाथ में दिखाई दिए चाकू.....
सीसीटीवी हुआ वायरल
ग्वालियर
कांग्रेस MLA और दलित नेता फूल सिंह बरैया का बयान,
पण्डित धीरेंद्र शास्त्री ओर जगतगरू रामभद्राचार्य की यात्रा पर दिया बयान,
फूल सिंह बरैया बोले....
धीरेंद्र शास्त्री की यात्राओं से नफरत बढ़ेंगी,
जब 90 फीसदी गैर हिंदू है, तो 80 फीसदी कैसे हिंदू बनाओगे,
पिछड़ वर्ग में 3747, 3 हजार जाति अछूत जाति है,
ये धर्मग्रंथ के अनुसार है,
लेकिन अब धर्मगुरुओं को इसे बदलना होगा,
इनकी यात्राओं से SCST, OBC के लोग इनकी यात्राओं से असुरक्षित महसूस कर रहे है,
यात्राओं में वाल्मीक समाज के भोजन कर रहे हो,
वाल्मीक समाज को बराबरी का दर्जा दो,
धीरेंद्र शास्त्री एक तरफ आप यात्रा निकल रहो,
दूसरी तरफ शेड्यूल कास्ट का लड़का मूछें बड़ी करता है, तो गोली मार दी आती है,
घोड़ी पर निकलते हैं, तो गोली मार देते हैं, पीट-पीट कर मार डालते हैं,
सामूहिक रूप से हत्याकांड करते हैं,
आप हिंदू होकर, हिंदू को इतना बड़ा अन्याय करोगे,
फिर तो वह छोड़ेंगे,
यह तो गुंडागर्दी है, उससे भी बड़ी गुंडागर्दी है, ये यात्रा,
आप यात्रा नहीं, पहले भाईचारा बनाए - बरैया
नर्मदापुरम-
पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और लोकसभा सासंद दर्शन सिंह चौधरी ने की शुरुआत
भोपाल से पचमढ़ी और मढ़ई के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
हफ्ते में 5 दिन सीधी उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
धार-
गंधवानी खाटू श्याम मंदिर में चोरों का आतंक
श्याम बाबा का मुकुट और दान पेटी की चोरी
चोरी की घटना से गंधवानी नगरवासी आक्रोशित
लोगों ने पूर्ण रूप से नगर बंद का किया आह्वाहन
आक्रोशित ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर किया जाम
SDOP ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में
बिहार में नीतीश कुमार आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
समारोह में शामिल होने डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा पटना रवाना
शपथ समारोह को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण है,
छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने बिहार चुनाव में बढ़ चढ़कर काम किया,
ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर हमे मिलेगा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
नीतीश कुमार का नेतृत्व गजब का है
10 वीं बार वो मुख्यमंत्री बनकर सामने आ रहे है,
नीतीश कुमार की स्वीकारिता कितनी है, मैने देखा है,
बिहार में आई बाहर है और NDA की सरकार है,
आने वाले समय में बिहार और आगे बढ़ेगा
इंदौर : राउ थाना क्षेत्र के पलाश परिसर में महिला ने फ्लैट की छठी मंजिल से लगाई छलांग
लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद छठी मंजिल से कूदी महिला
महिला की घटनास्थल पर ही हो गई मौत
बुधवार देर रात का मामला, महिला का साथी हिरासत में
राउ थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
रायपुर ब्रेकिंग
युवक कांग्रेस के 26 जिलों के अध्यक्ष होंगे रिपीट ....
अच्छा काम करने वालों को मिलेगा दुबारा मौका .....
11 जिलों के अध्यक्ष की पहली सूची काफी जद्दोजहद के बाद हुई जारी .....
वरिष्ठ कि नेताओं की सहमति बनाने में निकला पसीना....
4 जिलों की दूसरी सूची एक दो दिन में होगी जारी .....
युवक कांग्रेस की नई टीम अगले महीने महंगी बिजली , नशे ,बेरोजगारी और वोट चोरी के मुद्दे पर खोलेगी साय सरकार के खिलाफ चौतरफा मोर्चा...
भिलाई-
छत्तीसगढ़ियावाद पर क्रांतिसेना और करनी सेना आमने-सामने
क्रांतिसेना के कार्यकर्ता ने फोन पर की थी गालीगलौज
कुछ दिन पहले करनी सेना की थाने में शिकायत से थे नाराज
दोनों ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने देर रात घेरा छावनी थाना
नारेबाजी कर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
लंबी समझाइश के बाद दोनों ग्रुप को भेजा गया घर
रायपुर
बिहार मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
NDA के ऊपर सभी भरोसा कर रहे है,
बिहार की जनता से साबित किया उनको जंगल राज नहीं चाहिए,
जनता का विश्वास है,
जुठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे थे,
की SIR से खतरा है इससे है उससे है,
इस देश को केवल कांग्रेस और राहुल गांधी से खतरा है.
रायपुर
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बयान
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कहा
आज प्रदेश के लिए सौभाग्य विषय है,
राष्ट्रपति का दौरा है जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी,
आज 2 योजनाओ की शुरुआत करेंगी,
प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी.
Today Live Breaking News and Updates 20th November 2025: कर्नाटक में एक बार फिर से सियासी उठापटक शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार खेमे के दस कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं, जिनकी मांग है कि शिवकुमार को अब सीएम बनाया जाए। विधायकों के दिल्ली पहुंचने के कारण कांग्रेस आलाकमान पर कर्नाटक में लंबे समय से चल रहे सत्ता-बंटवारे के फॉर्मूले को लागू करने का दबाव बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार के आज ढाई साल पूरे होने के साथ, नेतृत्व परिवर्तन की बहस फिर से तेज़ हो गई है।
अब कुत्तों की सूचना देने स्कूलों में नोडल नियुक्त होंगे
स्कूल के प्राचार्य या संस्था प्रमुख नोडल नियुक्त होंगे
स्कूल के आसपास आवारा कुत्तों की सूचना देंगे
नजदीक के डॉग कैचर नोडल अधिकारी को सूचना देंगे
लोक शिक्षण संचालनालाय ने सभी DEO को भेजा पत्र
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह पत्र जारी हुआ
एक्सक्लूसिव 121
इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल
आईबीसी 24 से खास बातचीत में बोले,
देश के सबसे स्वच्छ शहर में आकर खुश हूं
14 दिसंबर से इंडिया टूर कंसर्ट शुरू हो रहा है
उसी का आशीर्वाद लेने के लिए बाबा महाकाल के दरबार जा रहा हूं
IBC24 पर भगवान शिव का भजन भी जुबिन नौटियाल ने गया
महाकाल भस्म आरती अटेंड कर इंडिया टूर का लेंगे आशीर्वद
इंदौर कंसर्ट से ही जुबिन नौटियाल का शुरू हो रहा है इंडिया टूर
अध्यात्म सोंग्स को लेकर जुबिन नौटियाल बोले
मैंने कभी भी स्पेसिफिक चॉइस नहीं रखी सभी प्रकार के सोंग्स गाने का प्रयास किया है
इसलिए हर उम्र के लोग और परिवार सहित उनके गानों को देशवासियों का प्रेम मिलता है
कल सीएम डॉ मोहन यादव से भी करेंगे मुलाकत
रायपुर
पटवारी से RI प्रमोशन भर्ती घोटाला
मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई
2 सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार
EOW ने वीरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक को किया गिरफ्तार
कमिश्नर कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर में है पदस्थ वीरेन्द्र
डिप्टी कमिश्नर भू-अभिलेख ऑफिस रायपुर में है पदस्थ हेमन्त
पेपर लीक कराने के संबंध में सुबूत मिलने पर किया गिरफ्तार
सीनियर अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के भी मिले सुबूत
रायपुर
पटवारी से RI प्रमोशन भर्ती घोटाला
मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई
2 सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार
EOW ने वीरेन्द्र जाटव और हेमन्त कौशिक को किया गिरफ्तार
कमिश्नर कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर में है पदस्थ वीरेन्द्र
डिप्टी कमिश्नर भू-अभिलेख ऑफिस रायपुर में है पदस्थ हेमन्त
पेपर लीक कराने के संबंध में सुबूत मिलने पर किया गिरफ्तार
सीनियर अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के भी मिले सुबूत
मंडला- ज्वेलर्स की दुकान में लूट
लुटेरों ने 4 से पांच राउंड की फायरिंग
फायरिंग में दुकान मालिक को लगी 4 गोली
दुकान मालिक घायल, इलाज जारी
सोने चांदी का सामान और नगदी लेकर भागे
कार में सवार होकर पहुंचे थे सभी लुटेरे
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोतवाली थाने के आयुषी ज्वेलर्स का मामला
राजनांदगांव
हिंदू युवती और मुस्लिम युवक ने शादी के लिए दिया आवेदन
विवाह पंजीयन कार्यालय में दिया आवेदन
हिंदू संगठन ने थाने का किया घेराव
युवक-युवती को थाने में बुलाने की मांग
चिखली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर-
छग को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि
जिला अस्पताल पंडरी बना देश का सबसे पहला और इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब
जिला अस्पताल बलौदाबाजार बना देश का दूसरा क्वालिटी सर्टिफाइड लैब
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य तंत्र में आ रहे व्यापक: CM
वैज्ञानिक और संरचनात्मक सुधारों का प्रमाण: CM
भोपाल
स्कूल शिक्षा विभाग ने सर्दी में विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत ....
विद्यार्थी यूनिफ़ॉर्म से अलग रंग/डिजाईन के कपड़े/स्वेटर पहनकर आए तो कक्षा में बैठने से न रोका जाए....
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों , जिला सहायक आयुक्त/संयोजकों को आदेश किया जारी....
जूते पहनकर कक्षा में आने पर भी निर्देश किये जारी....
विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते चप्पल उतारने बाध्य न किया जाए.....
सागर-
बीच सड़क कार ड्राइवर की हत्या मामले में खुलासा
कार मालिक शिक्षिका के पति ने कराई ड्राइवर की हत्या
अवैध संबंध के शक में हत्याकांड को दिया गया अंजाम
2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पति अनिल को मनीषा-ड्राइवर के बीच अवैध संबंध का था शक
हत्या के एक दिन बाद मृतक युवक की होनी थी सगाई
केंट थाना के स्टेशन रोड पर 2 दिन पहले हुई थी हत्या
रीवा
वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
अवैध शिकार रोकने गई थी वन विभाग की टीम
हमले में वन रक्षक हरीशंकर पाल घायल, इलाज जारी
ग्रामीणों ने एक वन रक्षक को बनाया बंधक
बंधक बनाकर मोबाइल से वीडियो-फोटो डिलीट कराए
पुलिस ने वनकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला
पनवार थाने के कल्याणपुर हरिजनपुरवा का मामला
कोरबा
महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म
समय पर नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस
मितानिन भी नहीं आई साथ अस्पताल
परिजनों में मितानिन पर लगाया आरोप
सहयोग न करने का लगाया आरोप
मेडिकल कॉलेज अस्पताल आ रही थी प्रसूता
दर्री थाना के अयोध्यापुरी बस्ती का मामला
धमतरी
सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन
कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित है संघ
गिरफ्तारी की विरोध में कर रहे प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात ।
हरदा- मुंबई घूमने गए 3 दोस्त लापता
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी का ममला
15 नवंबर को पंजाबमेल से मुंबई के लिए हुए थे रवाना
17 को वापस आना था लेकिन नहीं पहुंचे घर
अब तीनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे है
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल
कैफे में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दोनों गुटों पर की कार्रवाई....
कैफे में जिन लोगों ने की थी तोड़फोड़ उन लोगों से भी हुई थी 16 तारीख को मारपीट....
कटारा हिल्स थाने में दर्ज था मामला, उस मामले में पुलिस दूसरे गुट का भी निकाला जुलूस....
दोनों गुटों पर लगाई बलवा की धारा कोर्ट में पेश कर भेजा जाएगा जेल .....
दोनों गुटों के आरोपी है निजी कॉलेज के छात्र, आपस में हुआ था विवाद .....
पहले एक गुट ने 16 तारीख को की थी कटारा हिल्स में मारपीट.....
फिर दूसरे गुट ने बदला लेने के लिए कैफे में की तोड़फोड़....
दोनों गुटों से पुलिस ने कुल 6 वाहन,(थार सहित कार ) तलवारें और हथियार किए जब्त......
छात्रा को लेकर हुआ था विवाद.....
भोपाल
गांधी नगर इलाके के राजा भोज परिसर में तोड़ फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार..
गिरफ्तार आरोपियों का क्षेत्र में निकाला गया जुलूस.....
जिस क्षेत्र में मचाया था आरोपियों ने आतंक,उसी क्षेत्र में निकला जुलूस...
अज्ञात आरोपियों का बीच रोड पर हुआ था एक वाहन चालक से विवाद...
विवाद के बाद आरोपियों ने किया था चालक का पीछा....
मचाया था बीच सड़क आतंक, आधा दर्जन गाड़ियों में की तोड़ फोड़....
मंदसौर: अवैध शराब को लेकर बवाल
ग्रामीणों ने कार से पकड़ी अवैध शराब
शराब ठेकेदार के लोगों ने ग्रामीणों पर लगाया आरोप
लाइसेंसी दुकान में घुसकर सेल्समेन से मारपीट का आरोप
महिलाओं ने थाने के बाहर किया हंगामा
अफजल पुर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : नेशनल शूटर को बेड टच करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
भोपाल से पुणे जा रही बस में युवती को ड्राइवर और कंडक्टर ने किया था बेड टच
इंदौर में पुलिस चेकिंग देख युवती ने बस से उतरकर दर्ज कराई थी शिकायत
राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने ट्रेवल्स की बस को भी किया जप्त
राजेंद्र नगर थाना पुलिस कर रही है मामले में जांच
जबलपुर-
मक्के के दाम बढ़ाने के लिए किसानों का हंगामा
जबलपुर-दमोह स्टेट हाइवे में किया चक्काजाम
मौके पर पहुंचे SDM और पुलिस के अधिकारी
कलेक्टर को बुलाने पर अड़े किसान
पाटन कृषि उपज मंडी का मामला
जम्मू-कश्मीर-
जम्मू-कश्मीर की SIA की छापेमार कार्रवाई
अख़बार के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई
दफ्तर से AK-47 और पिस्तौल के कई राउंड बरामद
अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़िया वाद को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और करणी सेना आमने सामने होने और प्रदेश का माहौल खड़ा खराब करने की कोशिश किए जाने पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का बयान ,
कहा कि बाहर से आए लोगों का अपमान और तिरस्कार करना उचित नहीं है , अपने संस्कृति अपने धरोहर के प्रति अभियान होना सही है लेकिन दूसरों के प्रति दुर्व्यवहार रखना ठीक नहीं है ,
करणी सेना एक अपराधी तत्व का समर्थन कर रही है , उसके आड में यहां के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है वो उचित नहीं है
रायपुर:
कांग्रेस और राहुल गांधी SIR को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं , केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के इस बयान पर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू कहा
SIR की हकीकत को गांव में जाकर देखें ,लोगों को कितनी तकलीफ हो रही है , आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि सभी लोगों को नए सिरे से फॉर्म भरना होगा ,
आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी BLO के साथ मिलकर अपने समर्थकों का नाम जोड़ने का प्रयास कर रही ,
बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काट दिए गए , इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है इसकी जांच करानी चाहिए ,
👉 राहुल गांधी लंबे समय से संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं जनता को दिगभ्रमित कर रहे हैं देश ही नहीं विदेशों में भी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं वाले बयान और पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने किया पलटवार
कहा कि संविधान की आत्मा को कुचलना की कोशिश की जा रही है , उस पर अगर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं तो उनको तकलीफ हो रही है ,
विपक्षी दल के नेता होने के कारण उनकी यह जिम्मेदारी बनती है , ये उनका दायित्व भी है
दिल्ली-
राष्ट्रपति, राज्यपाल के संदर्भ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
राज्यपाल बिलों को ना अटकाएं: SC
विधानसभा से पास बिल ना अटकाएं
राज्यपाल के पास 3 विकल्प: SC
बिल मंजूर करें, लौटाएं या राष्ट्रपति को भेजें
अगर देरी होगी तो दखल देंगे: SC
भोपाल
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई ....
बरखेड़ा पठानी के पास अवैध अतिक्रमण को नगर निगम ने करवाया खाली....
करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई....
बरखेड़ा पठानी में बीएचईएल की जमीन पर लोगों ने कर लिए थे अवैध निर्माण....
अवैध निर्माण और गुमठियों को हटाया गया
जबलपुर-
दुर्गा पंडाल में दो बच्चों की मौत का मामला
जांच के बाद कलेक्टर के आदेश पर 4 लोगों पर FIR दर्ज
24 सितंबर शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान करंट से लगने हुई थी मौत
तिलवारा थाना में दर्ज की गई है FIR
अंबिकापुर-
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन
छग और उड़ीसा की दोस्ती बहुत दिनों से चली आ रही है
छग की जनजाति की पारंपरिक झलक दिख रही है
मैं जनजाति समुदाय की बेटी हूं इसलिए मेरा लगाव स्वाभाविक
राष्ट्रपति भवन में जनजाति कला को विशेष स्थान दिया गया है
महिलाएं आगे बढ़ेगी तो समाज आगे बढ़ेगा: राष्ट्रपति मुर्मू
भोपाल
चाकू लहराते बदमाशों ने देर रात गाड़ियों में की तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद
गांधीनगर थाना क्षेत्र के राजा भोज परिसर में आधी रात छह बदमाशों का उत्पात...
गाड़ियों के कांच तोड़े, आरोपियों के हाथ में दिखाई दिए चाकू.....
सीसीटीवी हुआ वायरल
ग्वालियर
कांग्रेस MLA और दलित नेता फूल सिंह बरैया का बयान,
पण्डित धीरेंद्र शास्त्री ओर जगतगरू रामभद्राचार्य की यात्रा पर दिया बयान,
फूल सिंह बरैया बोले....
धीरेंद्र शास्त्री की यात्राओं से नफरत बढ़ेंगी,
जब 90 फीसदी गैर हिंदू है, तो 80 फीसदी कैसे हिंदू बनाओगे,
पिछड़ वर्ग में 3747, 3 हजार जाति अछूत जाति है,
ये धर्मग्रंथ के अनुसार है,
लेकिन अब धर्मगुरुओं को इसे बदलना होगा,
इनकी यात्राओं से SCST, OBC के लोग इनकी यात्राओं से असुरक्षित महसूस कर रहे है,
यात्राओं में वाल्मीक समाज के भोजन कर रहे हो,
वाल्मीक समाज को बराबरी का दर्जा दो,
धीरेंद्र शास्त्री एक तरफ आप यात्रा निकल रहो,
दूसरी तरफ शेड्यूल कास्ट का लड़का मूछें बड़ी करता है, तो गोली मार दी आती है,
घोड़ी पर निकलते हैं, तो गोली मार देते हैं, पीट-पीट कर मार डालते हैं,
सामूहिक रूप से हत्याकांड करते हैं,
आप हिंदू होकर, हिंदू को इतना बड़ा अन्याय करोगे,
फिर तो वह छोड़ेंगे,
यह तो गुंडागर्दी है, उससे भी बड़ी गुंडागर्दी है, ये यात्रा,
आप यात्रा नहीं, पहले भाईचारा बनाए - बरैया
नर्मदापुरम-
पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और लोकसभा सासंद दर्शन सिंह चौधरी ने की शुरुआत
भोपाल से पचमढ़ी और मढ़ई के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
हफ्ते में 5 दिन सीधी उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
धार-
गंधवानी खाटू श्याम मंदिर में चोरों का आतंक
श्याम बाबा का मुकुट और दान पेटी की चोरी
चोरी की घटना से गंधवानी नगरवासी आक्रोशित
लोगों ने पूर्ण रूप से नगर बंद का किया आह्वाहन
आक्रोशित ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर किया जाम
SDOP ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में
बिहार में नीतीश कुमार आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
समारोह में शामिल होने डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा पटना रवाना
शपथ समारोह को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण है,
छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने बिहार चुनाव में बढ़ चढ़कर काम किया,
ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर हमे मिलेगा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
नीतीश कुमार का नेतृत्व गजब का है
10 वीं बार वो मुख्यमंत्री बनकर सामने आ रहे है,
नीतीश कुमार की स्वीकारिता कितनी है, मैने देखा है,
बिहार में आई बाहर है और NDA की सरकार है,
आने वाले समय में बिहार और आगे बढ़ेगा
इंदौर : राउ थाना क्षेत्र के पलाश परिसर में महिला ने फ्लैट की छठी मंजिल से लगाई छलांग
लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद छठी मंजिल से कूदी महिला
महिला की घटनास्थल पर ही हो गई मौत
बुधवार देर रात का मामला, महिला का साथी हिरासत में
राउ थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
रायपुर ब्रेकिंग
युवक कांग्रेस के 26 जिलों के अध्यक्ष होंगे रिपीट ....
अच्छा काम करने वालों को मिलेगा दुबारा मौका .....
11 जिलों के अध्यक्ष की पहली सूची काफी जद्दोजहद के बाद हुई जारी .....
वरिष्ठ कि नेताओं की सहमति बनाने में निकला पसीना....
4 जिलों की दूसरी सूची एक दो दिन में होगी जारी .....
युवक कांग्रेस की नई टीम अगले महीने महंगी बिजली , नशे ,बेरोजगारी और वोट चोरी के मुद्दे पर खोलेगी साय सरकार के खिलाफ चौतरफा मोर्चा...
भिलाई-
छत्तीसगढ़ियावाद पर क्रांतिसेना और करनी सेना आमने-सामने
क्रांतिसेना के कार्यकर्ता ने फोन पर की थी गालीगलौज
कुछ दिन पहले करनी सेना की थाने में शिकायत से थे नाराज
दोनों ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने देर रात घेरा छावनी थाना
नारेबाजी कर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
लंबी समझाइश के बाद दोनों ग्रुप को भेजा गया घर
रायपुर
बिहार मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
NDA के ऊपर सभी भरोसा कर रहे है,
बिहार की जनता से साबित किया उनको जंगल राज नहीं चाहिए,
जनता का विश्वास है,
जुठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे थे,
की SIR से खतरा है इससे है उससे है,
इस देश को केवल कांग्रेस और राहुल गांधी से खतरा है.
रायपुर
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बयान
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कहा
आज प्रदेश के लिए सौभाग्य विषय है,
राष्ट्रपति का दौरा है जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी,
आज 2 योजनाओ की शुरुआत करेंगी,
प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी.