Rahul gandhi on pm modi: राहुल गांधी का बड़ा बयान, मैंने संसद में कहा था जातिगत गणना करवानी ही पड़ेगी, अब फिर से किए तीन ऐलान

Rahul gandhi on pm modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की वंचित आबादी के डर से जातिगत गणना कराने पर सहमत हुए हैं

Rahul gandhi on pm modi: राहुल गांधी का बड़ा बयान, मैंने संसद में कहा था जातिगत गणना करवानी ही पड़ेगी, अब फिर से किए तीन ऐलान
Modified Date: May 15, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: May 15, 2025 3:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में आरक्षण
  • प्रभावी और पारदर्शी जाति जनगणना
  • SC-ST सब-प्लान सख़्ती से लागू

दरभंगा : Rahul gandhi on pm modi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की वंचित आबादी के डर से जातिगत गणना कराने पर सहमत हुए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह टिप्पणी बिहार के दरभंगा जिले में छात्रों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में की। स्थानीय प्रशासन ने कांग्रेस नेता को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से रोकने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुआ।

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेरी कार को (मिथिला विश्वविद्यालय के) गेट पर रोक दिया गया। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैं बाहर निकला और एक घुमावदार रास्ते से पैदल यहां आ गया।’’ उन्होंने बिहार में जन संपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत की। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

read more: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

 ⁠

Rahul gandhi on pm modi, गांधी ने विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में यह बात कही, जहां प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपको पता है कि बिहार की सरकार मुझे क्यों नहीं रोक सकी? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपमें जो ऊर्जा का भंडार है मैं भी उससे ऊर्जावान हुआ हूं। यही वह ऊर्जा है जिसके आगे नरेन्द्र मोदी को झुकना पड़ा।’’

मोदी जी को जातिगत जनगणना करवानी ही पड़ेगी

गांधी ने दावा किया, ‘‘ हमने मोदी से कहा कि आप संविधान को अपने माथे से लगाएं और उन्होंने ऐसा किया। हमने उनसे यह भी कहा था कि आपको जातिगत गणना करानी होगी। दोनों अवसरों पर मोदी ने आप लोगों की प्रतिक्रिया के डर से हमारी मांगों को स्वीकार कर लिया।’’

read more: क्या न्यायालय विधेयकों को मंजूरी देने के संबंध में समयसीमा निर्धारित कर सकता है: राष्ट्रपति

उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन तथ्य यह है कि उनकी सरकार अंबानी, अदाणी और उनके जैसे लोगों के हितों की रक्षा करती है। यह व्यवस्था पांच प्रतिशत आबादी के लाभ के लिए काम कर रही है। दलितों, ओबीसी और आदिवासियों की कोई सुनवाई नहीं है, चाहे वह सरकार हो, कॉर्पोरेट जगत हो या फिर मीडिया हो।’’

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे विचलित न हों और तीन मांगों पर ध्यान केंद्रित करें – तेलंगाना (कांग्रेस शासित) में किए गए सर्वेक्षण की तर्ज पर एक प्रभावी जातिगत गणना, निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण और अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए उप-योजना के लिए आवंटित धनराशि जारी करवाना।

उन्होंने कहा, ‘‘आप राजग से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन आश्वस्त रहें कि जब हम सत्ता में आएंगे चाहे वह बिहार में हो या केंद्र में, तो आपके हितों का ध्यान रखा जाएगा।’’ राहुल गांधी ने पोलो टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहनी हुई थी और जब अपने भाषण के अंत में उन्होंने डॉ. बी.आर. आंबेडकर की तस्वीर ऊपर उठाई तो भीड़ ‘जय भीम’ के नारे लगाने लगी।

read more: BJP Tiranga Yatra Updates: भाजपा के ‘तिरंगा यात्रा’ में ही तिरंगे का अपमान.. रैली में राष्ट्रीय ध्वज से


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com