IBC24 Mind Summit Breaking: आईवीएफ के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, मेकाहारा में खुलने जा रहा देश का पहला सरकारी IVF सेंटर, खुद स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
CG Govt IVF Center: आईवीएफ के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, मेकाहारा में खुलने जा रहा देश का पहला सरकारी IVF सेंटर, खुद स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
CG Govt IVF Center/Image Source: IBC24
- देश का पहला सरकारी IVF सेंटर मेकाहारा में जल्द,
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया ऐलान,
- अब संतान की उम्मीद सिर्फ दूर की नहीं
रायपुर: CG Govt IVF Center: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
IBC24 मंच से स्वास्थ्य मंत्री का जवाब (Minister Shyam Bihari Jaiswal EXCLUSIVE)
IBC24 Mind Summit Breaking: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में खुलने जा रहा सरकारी आईवीएफ सेंटर देश का पहला सरकारी आईवीएफ सेंटर होगा। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही चालू किया जाएगा और यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में खुलने वाला यह सरकारी आईवीएफ सेंटर वास्तव में गेम चेंजर साबित होगा। यह हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना है। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह पहला सरकारी आईवीएफ सेंटर होगा।
मेकाहारा में खुलेगा देश का पहला सरकारी IVF सेंटर (IVF Center in Raipur Chhattisgarh)
CG Govt IVF Center: उन्होंने आगे कहा कि इससे उन महिलाओं, माताओं और युवा दंपत्तियों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश संतान प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे दंपत्तियों के लिए यह सेंटर उम्मीद की नई किरण लेकर आएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों की बात करें तो सिकल सेल के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है।

Facebook



