भागलपुर में नरेन्द्र मोदी नीतीश के साथ रोड शो के दौरान खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे

भागलपुर में नरेन्द्र मोदी नीतीश के साथ रोड शो के दौरान खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे

भागलपुर में नरेन्द्र मोदी नीतीश के साथ रोड शो के दौरान खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे
Modified Date: February 24, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: February 24, 2025 3:55 pm IST

भागलपुर, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

मोदी अपने विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे और वहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए । भागलपुर पहुंचने पर नीतीश कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

हेलीपैड मंच से कुछ सौ मीटर की दूरी पर था जहां से मोदी नीतीश कुमार के साथ एक रोड शो के दौरान फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

 ⁠

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भीड़ उनके लिए लगाए जा रहे नारे और अभिवादन का जवाब हाथ हिलाकर दिया।

उनकी यह बिहार यात्रा ऐसे समय हो रही है जब इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

भागलपुर में इस कार्यक्रम के दौरान मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में