Rahul Gandhi Bihar Visit: ‘ये हमारी मांगें हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे’, बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

Rahul Gandhi Bihar Visit: 'ये हमारी मांगें हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे', बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 07:23 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 7:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिना इजाजत दरभंगा छात्रावास में पहुंचे राहुल गांधी, छात्रों को मंच से संबोधित किया।
  • जाति जनगणना और आरक्षण की 50% सीमा हटाने की वकालत की।
  • प्रशासन ने CRPC की धारा 163 के उल्लंघन पर एक्शन की चेतावनी दी।

पटना: Rahul Gandhi Bihar Visit कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हुए हैं। उन्होंने दरभंगा में न्याय शिक्षा संवाद को संबोधित किया और दलित छात्र-छात्राओं से मुलाकात भी किए। राहुल गांधी ने प्रशासन की इजाजत के बिना छात्रावास में 12 मिनट तक छात्रों को मंच से संबोधित किया।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

Rahul Gandhi Bihar Visit सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “…मैंने वहां (कॉलेज के छात्रावास में) जाति जनगणना के बारे में बात की और यह भी कहा कि जो कानून है – निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण – उस कानून को लागू किया जाना चाहिए। साथ ही आरक्षण में 50% की बाधा को हटाया जाना चाहिए। ये हमारी मांगें हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे।” अपने खिलाफ दर्ज किए गए मामले पर उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ 30-32 मामले दर्ज हैं, ये सब मेडल हैं।’

Read More: CG News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसे गलगम गांव पहुंचे सीएम साय, जवानों से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर दी बधाई 

दरअसल, जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे। वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया। NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम’ में शामिल होने पहुंचे राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई। इसे लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि CRPC की धारा 163 का उल्लंघन करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

"राहुल गांधी बिहार दौरा" का मकसद क्या था?

राहुल गांधी ने NSUI के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने जाति जनगणना, आरक्षण और शिक्षा के मुद्दों पर छात्रों से संवाद किया।

"राहुल गांधी दरभंगा विवाद" क्यों हुआ?

दरअसल, राहुल गांधी ने प्रशासन की अनुमति के बिना दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम किया, जो CRPC की धारा 163 के उल्लंघन के दायरे में आता है।

"राहुल गांधी आरक्षण बयान" में उन्होंने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि निजी कॉलेजों में आरक्षण लागू किया जाना चाहिए और आरक्षण की 50% सीमा खत्म होनी चाहिए।