राहुल गांधी के दबाव में हुई जातिगत जनगणना! सीएम नीतीश कुमार ने बताया सच

Nitish Kumar on Rahul Gandhi cast census: राहुल गांधी का यह दावा बेतुका है कि जातिगत सर्वेक्षण कांग्रेस के दबाव में किया गया: नीतीश कुमार

राहुल गांधी के दबाव में हुई जातिगत जनगणना! सीएम नीतीश कुमार ने बताया सच

Nitish Kumar on Rahul Gandhi cast census

Modified Date: January 31, 2024 / 04:55 pm IST
Published Date: January 31, 2024 4:24 pm IST

Nitish Kumar on Rahul Gandhi cast census: पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह दावा ‘बेतुका’ है कि राज्य में जाति-आधारित सर्वेक्षण कांग्रेस के दबाव में किया गया था। राज्य के महागठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने के तीन दिन बाद संवाददाताओं से बातचीत में जनता दल यूनाइटेड (जद यू) अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को दिया गया नाम ‘इंडिया’ उन्हें पसंद नहीं था। बिहार के महागठबंधन में कांग्रेस भी एक घटक है।

कुमार ने कहा, ‘‘उनका (राहुल) दावा बेतुका है कि राज्य में जातिगत सर्वेक्षण कांग्रेस के दबाव में किया गया था। हर कोई जानता है कि पहल केवल मैंने ही की थी। अब लोग श्रेय ले रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत मंगलवार को पूर्णिया में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि ‘महागठबंधन’ के सहयोगियों के दबाव में जाति-आधारित सर्वेक्षण के बाद नीतीश खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहे थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘‘एक तरह से उन्हें राहत’’ दे दी।

read more: Jabalpur News: स्कूली बच्चों को गांधी जी के जीवन से परिचित कराने लगाई प्रदर्शनी, अनेक चित्रों को संग्रहित कर प्रदर्शनी में किया शामिल

 ⁠

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निधाना साधते हुए कुमार ने कहा, ‘‘वे लोग (घटक दल) कुछ नहीं कर रहे थे… सीट बंटवारे पर भी कोई चर्चा नहीं हो रही थी। सच कहूं तो, इस गठबंधन को दिया गया नाम (इंडिया) मुझे बिल्कुल पंसद नहीं था। उन्होंने स्वयं निर्णय लिया। अब, मैं यहां (राजग) वापस आ गया हूं। अब कहीं औ जाने का सवाल नहीं उठता।’’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के सवाल पर जदू (यू) प्रमुख ने कहा, ‘‘जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। उनके खिलाफ आरोप है…और ईडी उन मामलों की जांच कर रही है।’’ कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे।

read more: Budget 2024 : बजट से पहले क्यों पेश नहीं गया आर्थिक सर्वेक्षण? यहां जानें इसके पीछे की मुख्य वजह

केंद्रीय एजेंसी ने कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जबकि इसी मामले में उनके पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।

तेजस्वी ने भी दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री को 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करने की दिशा में काम करने को कहा था। इस पर कुमार ने कहा, ‘‘यह भी बेतुका है। वह बस श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है मानो वह अपनी पीठ थपथपा रहे हों। लोग जानते हैं कि उन्होंने (राजद) क्या किया है। राजद के कार्यकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात के बारे में सभी जानते हैं।’’

जद (यू) नेता ने राजद पर आरोप लगाया कि राज्य में उनकी पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री बना तो राज्य में विकास कार्य शुरू हुए।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com