DEO Raid: धन कुबेर निकला शिक्षा विभाग का ये अफसर, नोट गिनते-गिनते विजिलेंस टीम के फूले हाथ-पांव, मंगानी पड़ी मशीन

DEO Raid: धन कुबेर निकला शिक्षा विभाग का ये अफसर, नोट गिनते-गिनते विजिलेंस टीम के फूले हाथ-पांव, मंगानी पड़ी मशीन

Bettiah DEO Raid | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: January 23, 2025 1:12 pm IST

पटना: Bettiah DEO Raid बिहार में विजिलेंस विभाग (केन्द्रीय सतर्कता आयोग) ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस विभाग ने शिक्षा विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद की है। इसके अलावा विभाग ने कई जिलों में भी रेड मारी है।

Read More: Corruption in Anganwadi: आंगनबाड़ी के बर्तन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार! 810 रुपए में एक चम्मच तो 1348 रुपए में एक करक्षी, CG से जुड़े MP में हुए घोटाले के तार 

Bettiah DEO Raid दरअसल, विजिलेंस विभाग को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। शिकायत के आधार पर विभाग ने आज सुबह से ही उनके ठिकानों पर पहुंचकर उनकी घर की तलाशी ली। जिसमें विजिलेंस विभाग को बड़ी मात्रा में कैश मिली है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही विजिलेंस टीम डीईओ के घर दबिश दी है। जांच में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। अफसरों ने नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगाई है।

 ⁠

Read More: IND vs ENG t20 Match: भारत ने किया साबित.. हम ही हैं ‘टी20 क्रिकेट के चैम्पियन’.. इंग्लैण्ड को 7 विकेट से दी शिकस्त

सुबह सुबह हुई बेतिया जिले में काईवाई से पूरे शिक्षा विभाग में कोहराम मच गया है। विजिलेंस विभाग की टीम में डीईओ रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित किराए के मकान में भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही रजनीकांत प्रवीण पूछताछ जारी है।

Read More: CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, यहां सरपंच समेत 15 कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन 

आपको बता दें कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं। बताया जा रहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं। विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।