Bihar Election 2025: ’14 नवम्बर को दोपहर 1 बजे तक बिहार से लालू-राहुल का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा’.. जानें किसने की यह भविष्यवाणी..
अमित शाह ने महागठबंधन पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि वह योग्य नेताओं के बजाय परिवार के सदस्यों को नेतृत्व के पदों पर तरजीह दे रहा है। उन्होंने इसकी तुलना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारने से की।
Bihar Election 2025 || Image- IBC24 News File
- अमित शाह बोले-1 बजे साफ होगा खेल
- एनडीए की एकजुटता की दी मिसाल
- मैथिली ठाकुर का किया जिक्र
Amit Shah Speech in Bihar: समस्तीपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी जीत निश्चित है, उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी का खेल 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक खत्म हो जाएगा।
1 बजे तक लालू-राहुल का सूपड़ा साफ़
शाह ने समस्तीपुर में अपनी रैली के दौरान कहा कि उन्होंने पूरे राज्य की यात्रा की है और हर जगह एक जैसी भीड़ देखी है। अमित शाह ने कहा, “मैंने पूरे बिहार का दौरा किया है और मैंने हर जगह भारी भीड़ देखी है। 14 तारीख को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे मतपेटियाँ खुलेंगी और 1 बजे तक लालू और राहुल का खेल खत्म हो जाएगा (“1 बजे-बजे लालू-राहुल का सूपड़ा साफ़”)।”
Amit Shah Speech in Bihar: अमित शाह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महाभारत के बीच समानताएं भी बताईं और कहा कि एनडीए “पंच पांडवों” की तरह है तथा उन्होंने गठबंधन के भीतर एकता की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह चुनाव हमारे उम्मीदवारों को विधायक बनाने या मंत्री बनाने के लिए नहीं है। यह आगामी चुनाव बिहार को “जंगल राज” से मुक्त करने के लिए है। एनडीए में, हमारे सभी पांच सहयोगी पांच पांडवों की तरह एक साथ मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं।”
शाह ने कहा, “बिहार में एनडीए के पास मोदी जी का समर्थन, मुख्यमंत्री नीतीश जी का नेतृत्व, चिराग पासवान की युवा ऊर्जा, जीतन राम मांझी का आजीवन समर्पण और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव है। भले ही वे (विपक्ष) संख्या में अधिक हों, लेकिन महासंग्राम में पांडवों की तरह, इस चुनावी युद्ध में एनडीए की जीत निश्चित है।”
#बिहार #समस्तीपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोसड़ा स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि राज्य में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी।
रिपोर्ट: कृष्णा कुमार #BiharElection2025 @airnewsalerts @ddnewsBihar @AmitShah pic.twitter.com/xoO2Uxo9em
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 29, 2025
मैथिलि ठाकुर का जिक्र
Amit Shah Speech in Bihar: इससे पहले अमित शाह ने महागठबंधन पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि वह योग्य नेताओं के बजाय परिवार के सदस्यों को नेतृत्व के पदों पर तरजीह दे रहा है। उन्होंने इसकी तुलना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारने से की। अमित शाह ने दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को टिकट दिया, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। क्या ऐसा कभी राजद या कांग्रेस में हो सकता है? लालू जी अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।”
इन्हें भी पढ़ें:
पीएम मोदी के सिक्योरिटी की कमान ADG दीपांशु काबरा को.. 70 SPG कमांडो ने संभाला मोर्चा
आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान
बहराइच के कौड़ियाला नदी में नाव पलटी.. 22 लोग थे सवार, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता

Facebook



