PM Modi in Bihar Election: पीएम मोदी ने शुरू किया चुनावी प्रचार.. महागठबंधन पर जमकर किया प्रहार, याद दिलाया ‘जंगलराज’ का दौर, सुनें लाइव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए समस्तीपुर पहुंचे पीएम मोदी, वहां पहुंचकर राजद-कांग्रेस पर पीएम मोदी ने किया तीखा हमला “हजारों करोड़ रुपयों के घोटाले वाले जमानत पर चल रहे हैं। ये चोरी के मामले हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि ये जननायक की उपाधि की चोरी में जुटे हैं।'

PM Modi in Bihar Election: पीएम मोदी ने शुरू किया चुनावी प्रचार.. महागठबंधन पर जमकर किया प्रहार, याद दिलाया ‘जंगलराज’ का दौर, सुनें लाइव

PM Modi in Bihar Election/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: October 24, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: October 24, 2025 1:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चुनाव के समय समस्तीपुर पहुंचे मोदी
  • राजद-कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला।
  • बिहार के विकास कार्यों की सराहना।

PM Modi in Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे है। राज्य में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे जबकि शाह सिवान और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दिवंगत कर्पूरी ठाकुर पिछले साल (NDA) सरकार ने मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था। वहीं अमित शाह की सभाओं को पार्टी के लिए पश्चिम बिहार में चुनावी अभियान को गति देने के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए समस्तीपुर पहुंचे पीएम मोदी, वहां पहुंचकर राजद-कांग्रेस पर पीएम मोदी ने किया तीखा हमला, कहा- हजारों करोड़ रुपयों के घोटाले वाले जमानत पर चल रहे हैं। ये चोरी के मामले हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि ये जननायक की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।

‘बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला’

पीएम मोदी ने कहा की, ‘बिहार को नीतीश कुमार ने बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला है, आप किसी भी दिशा में चले जाइए, आपको या तो केंद्र या फिर राज्य सरकार के विकास का काम चलता दिखेगा। पानी, बिजली, इंटरनेट सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि सशक्तिकरण के भी माध्यम हैं। इनसे लोगों को रोजगार मिलता है। इसीलिए पिछले 10-11 साल से ऐसे इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर निवेश किया गया है। मैं एक आंकड़ा देता हूं, आप याद रखोगे।’ बिहार विधानसभा चुनाव में कौन कहां से लड़ेंगे? ये तय हो चुका है। चुनाव अभियान की शुरूआत भी हो चुकी।

 ⁠

आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया

इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ‘हमने आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया। पहले डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटा होता है, उसमें पहले पिछड़ों और गरीबों को आरक्षण नहीं था। ये जो संविधान लेकर गुमराह करते हैं, उन्होंने कुछ नहीं किया। ये प्रावधान NDA सरकार ने किया। कई दशकों से ये मांग हो रही थी। NDA सरकार ने ही ये मांग भी पूरी की। कर्पूरी बाबू मातृभाषा में पढ़ाई के बहुत बड़े हिमायती थे। NDA सरकार ने नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर बल दिया है। अब गरीब का बेटा भी अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकता है और परीक्षा दे सकता है।’

इन्हें भी पढ़ें :-

Ambikapur Today News: शक्कर समझकर चाय में डाल दिया कीटनाशक.. पीते ही बिगड़ी तबियत, अस्पताल में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

MP Weather News: एमपी में बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने मारी पलटी, होने वाली है बारिश, इन जिलों के लोग छाता लेकर ही बाहर निकलें…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।