Bihar Crime News: रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दिन दहाड़े दिया गया वारदात को अंजाम
Bihar Crime News: पटना में रेत खनन कारोबार से जुड़े 50 वर्षीय कारोबारी की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Balodabazar Crime News Image Credit: IBC24 File
- पटना में रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या।
- आरोपियों ने दिन दहाड़े दिया वारदात को अंजाम।
- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
पटना: Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के ग्रामीण क्षेत्र के रानीतालाब इलाके में रेत खनन व्यवसाय से जुड़े 50 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरूवार को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रामकांत यादव पर धना गांव स्थित उसके घर के पास अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया। उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Bihar Crime News: इससे कुछ दिन पहले ही शुक्रवार रात पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना सिटी पुलिस अधीधक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली कि यादव को गुरूवार दोपहर धना गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’

Facebook



