अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे विधानसभा अध्यक्ष

अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे विधानसभा अध्यक्ष

अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे विधानसभा अध्यक्ष
Modified Date: November 29, 2022 / 07:28 pm IST
Published Date: August 23, 2022 11:29 pm IST

पटना, 23 अगस्त (भाषा) बिहार में नवगठित महागठंधन की सरकार के बहुमत साबित करने से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि वह सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे।

भाजपा नेता ने दावा किया कि उनके खिलाफ लाया गया प्रस्ताव ‘‘झूठे’’ आरोपों पर आधारित है और ‘‘विधायी नियमों’’ की परवाह किए बिना लाया गया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव में लगता है कि नियमों (संसदीय नियम) की परवाह नहीं की गई है, मुझ पर पक्षपात और तानाशाही रवैये का आरोप लगाया गया है। दोनों आरोप साफ तौर पर झूठे हैं। ऐसी परिस्थितियों में इस्तीफा देने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी।’’

 ⁠

सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में, मेरे विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का प्रतिकार करते हुए इस्तीफा नहीं दूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आसन से बंधे होने के कारण संसदीय नियमों और प्रावधानों से असंगत नोटिस को अस्वीकृत करना मेरी स्वभाविक जिम्मेवारी बनती है।’’

यह पूछे जाने पर कि बुधवार को उनकी पार्टी का क्या रुख क्या होगा इस पर अध्यक्ष ने कोई टिप्पणी नहीं की।

सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं वर्तमान में सदन के अध्यक्ष पद पर आसीन हूं और इस संवैधानिक पद से जुड़े मानदंडों से बंधा रहूंगा। मेरी प्राथमिकता नियमों के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।’’

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने इसे गलत परंपरा की शुरूआत बताते हुए कहा, ‘‘तकनीकी तौर पर यह होता है कि अध्यक्ष या उपाध्यक्ष किसी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है, तो वे आसन पर नहीं बैठते। उसके बावजूद भी कोई जिद करे कि हम आसन पर बैठेंगे तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या होगी।’’

बिहार की नई महागठबंधन सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने सिन्हा के बारे में कहा, ‘‘उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जो बातें कहीं वह बिल्कुल समझ से परे है कि कोई व्यक्ति संवैधानिक पद पर रहते और यह जानते हुए कि अब हम इस पद पर बने नहीं रह सकते, यह कहे कि हम इस्तीफा नहीं देंगे इसका कोई अर्थ नहीं है ।’’

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे चौधरी ने कहा, ‘‘अच्छा होता कि वे इस्तीफा दे देते और अगर नहीं देंगे तब वह हटाए जाएंगे।’’

भाषा अनवर

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में