बिहार में मजबूत और टिकाऊ सड़कें सरकार की प्राथमिकता: पथ निर्माण मंत्री
बिहार में मजबूत और टिकाऊ सड़कें सरकार की प्राथमिकता: पथ निर्माण मंत्री
पटना, 19 दिसंबर (भाषा) बिहार के पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ऐसी सड़कों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो लंबे समय तक टिकाऊ रहें और मौसम या भारी यातायात के बावजूद सुरक्षित बनी रहें।
जायसवाल यहां विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति का गहन आकलन कर रहे थे जिसमें परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, समय-सीमा, निर्माण मानकों और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का संकल्प है कि आधुनिक और मजबूत अधोसंरचना के माध्यम से विकास की गति को और तेज किया जाए, ताकि जनता को सुरक्षित, सुगम और बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।’’
जायसवाल ने कहा कि राज्य में सड़क ढांचे को नयी मजबूती देने की दिशा में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और सभी कार्य समय पर पूरे कराए जाएंगे।
पथ निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए, ताकि जनता का भरोसा और अधिक मजबूत हो सके।
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं हैं, बल्कि राज्य के विकास की रीढ़ हैं। बेहतर सड़क नेटवर्क से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का संपर्क सुधरेगी तथा व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और अधिक सुगम होगी।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘विभाग का ध्यान ऐसी सड़कों के निर्माण पर है, जो लंबे समय तक टिकाऊ रहें और मौसम या भारी यातायात के बावजूद सुरक्षित बनी रहें।’’
मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में आधुनिक प्रौद्योगिकी के अधिक उपयोग तथा गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था और सख्त निगरानी से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
भाषा कैलाश खारी
खारी

Facebook



