Datia School Dispute: हद हो गई, शिक्षिका ने छात्र को लगाई फटकार तो परिजन पहुंचे स्कूल, गुस्साई मां ने शिक्षिका को डंडे से मारा, धुएं की तरह फैल रहा है video
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के आनंदपुर स्थित एक शासकीय स्कूल में शिक्षिका और छात्र के परिजनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है।
marpeet video/ image osurce: IBC24
- शिक्षिका–अभिभावक विवाद बढ़ा
- स्कूल में हुई मारपीट
- छात्र की मां ने हमला
Datia School Dispute: दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के आनंदपुर स्थित एक शासकीय स्कूल में शिक्षिका और छात्र के परिजनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका द्वारा कक्षा में एक छात्र को फटकार लगाए जाने से नाराज छात्र अपने माता-पिता को लेकर स्कूल पहुंच गया, जिसके बाद स्कूल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।
छात्र के मां ने शिक्षिका से की मारपीट
आरोप है कि छात्र की मां ने शिक्षिका से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान स्कूल में मौजूद लोगों के सामने शिक्षिका के साथ हाथापाई की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
शिक्षिका के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में शिक्षिका और छात्र की मां के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
शासकीय स्कूल आनंदपुर का मामला
घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका ने दतिया के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



