मजबूती से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, लेकिन कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए: जदयू

मजबूती से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, लेकिन कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए: जदयू

मजबूती से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, लेकिन कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए: जदयू
Modified Date: January 26, 2024 / 04:03 pm IST
Published Date: January 26, 2024 4:03 pm IST

पटना, 26 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि पार्टी ”मजबूती से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ” है लेकिन वह चाहती है कि कांग्रेस गठबंधन सहयोगियों और सीटों के बंटवारे के संबंध में ”आत्मनिरीक्षण” करे।

बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह बयान इन अफवाहों का खंडन करते हुए दिया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी के बारे में सोच रही है।

कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और मीडिया की अटकलें किसी एजेंडे से प्रेरित हैं।’

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं कल और आज भी मुख्यमंत्री से मिला। यह एक नियमित मामला है। चल रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। हम उन अफवाहों को भी खारिज करते हैं कि पार्टी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा गया है।’

उन्होंने कुमार और उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के गणतंत्र दिवस परेड में एक-दूसरे से दूर बैठे होने को अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि ‘‘हम मजबूती से ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं।’’

कुशवाहा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि कांग्रेस, जो हमारी गठबंधन सहयोगी है, अन्य घटक दलों के प्रति अपने रुख और सीटों के बंटवारे के संबंध में कुछ आत्मनिरीक्षण करे। हमारे नेता नीतीश कुमार लंबे समय से सीट-बंटवारे समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं ताकि हम लोकसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”

जदयू नेता का यह बयान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के दो घटक दलों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) के क्रमशः पश्चिम बंगाल और पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करने की पृष्ठभूमि में आया है।

जदयू के राजग में वापसी के बारे में एक तीखे सवाल पर जदयू नेता कुशवाहा ने कहा, ‘ये कुछ एजेंडे वाले लोगों द्वारा फैलायी गई अफवाह है।’’

जदयू ने करीब दो साल पहले राजग का साथ छोड़ दिया था और बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

कुशवाहा से राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें वह कुमार पर कटाक्ष करती नजर आयी थीं, इस पर जदयू नेता ने जवाब दिया, ‘हम इस पर कोई ध्यान नहीं देते क्योंकि रोहिणी आचार्य राजद पदाधिकारी नहीं हैं।’

इस बीच, जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे में देरी के बारे में पूछे जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सवाल किया, ‘भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के बारे में कोई क्यों नहीं पूछता? उसने भी अभी तक सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर अभी समझौता नहीं किया है।’’

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार में नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। मुझे नहीं पता कि उनके राजग में वापस जाने की अफवाहें कहां से उड़ी है।’’

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में