एआईएमआईएम की बिहार इकाई प्रदेश की 40 में से 11 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है

एआईएमआईएम की बिहार इकाई प्रदेश की 40 में से 11 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है

एआईएमआईएम की बिहार इकाई प्रदेश की 40 में से 11 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है
Modified Date: March 13, 2024 / 10:06 pm IST
Published Date: March 13, 2024 10:06 pm IST

पटना, 13 मार्च (भाषा) हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की बिहार इकाई प्रदेश की 40 लोकसभा सीट में से एक चौथाई से अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 11 सीट की सूची, जहां उनका मानना है कि पार्टी ‘‘मजबूत’’ स्थिति में है, मंजूरी के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी गई है।

ईमान ने 2019 में किशनगंज से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे।

 ⁠

हाल में जब ओवैसी बिहार आए थे, तब उन्होंने एआईएमआईएम को भाजपा विरोधी महाज का हिस्सा बनाने की ‘इंडिया’ गठबंधन की अनिच्छा पर निराशा व्यक्त की थी।

ईमान ने कहा, ‘‘बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जिन 20 सीट पर एआईएमआईएम ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, वहां इंडिया गठबंधन ने चुनाव लड़ा था। बाद में हमारे विधायकों को तोड लिया गया था। फिर भी हम उनके खिलाफ नहीं हैं और हमने अपने लिए केवल 11 लोकसभा सीट की पहचान की है, जहां हमारी पकड़ है।’’

एआईएमआईएम ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट जीती थीं, लेकिन इसके चार विधायक दो साल बाद राजद में शामिल हो गए थे। एआईएमआईएम पर अक्सर भाजपा विरोधी पार्टियां भगवा पार्टी की ‘‘बी टीम’’ होने का आरोप लगाती हैं।

एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के साथ गठबंधन में पिछला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था । कुशवाहा अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख हैं और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के साथ हैं।

बिहार में ईमान एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक हैं। वह बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड जद (यू) में भी रह चुके हैं।

ईमान ने कहा कि उनकी पार्टी की बिहार इकाई ने जिन सीटों की पहचान की है उनमें पूर्णिया, अररिया और कटिहार भी शामिल हैं जिसकी सीमा किशनगंज से सटी है और यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी है।

उनके अनुसार अन्य सीट में उजियारपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल हैं। उजियारपुर का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय करते हैं।

ईमान ने कहा कि इसके अलावा पार्टी इस बार दक्षिण बिहार की चार सीट–बक्सर, गया, काराकाट और भागलपुर पर चुनाव लड़ना चाहती है।

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए ईमान ने कहा, ‘‘मैं किशनगंज का कोई जिक्र नहीं कर रहा हूं क्योंकि हमारे पार्टी अध्यक्ष ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह चाहते हैं कि मैं इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ूं।’’

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में