Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 सीटों पर हुई 64.46 फीसदी मतदान, EVM में कैद हुई 1314 उम्मीदवारों की किस्मत

Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 सीटों पर हुई 64.46 फीसदी मतदान, EVM में कैद हुई 1314 उम्मीदवारों की किस्मत

Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 सीटों पर हुई 64.46 फीसदी मतदान, EVM में कैद हुई 1314 उम्मीदवारों की किस्मत

Bihar Election 2025

Modified Date: November 6, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: November 6, 2025 8:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहले चरण में 64.46% मतदान
  • 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई
  • 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

पटना: Bihar Election 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव के ​पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 64.46 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, अभी भी जिन बूथों पर लोग मौजूद होंगे, उन्हें वोट करने दिया जाएगा। चुनाव को लेकर बिहार के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।

Bihar Election 2025 बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल कहते हैं, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं। वर्तमान मतदाता मतदान 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे।

Bihar Election 2025 कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण के मतदान में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। पहले चरण की 102 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 19 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आयोग ने साधन उपलब्ध कराए थे। इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं, और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे।

 ⁠

Bihar Election 2025 आज की वोटिंग तय करेगी अहम भूमिका

बता दें कि 2020 में, राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने बढ़त हासिल की थी और एनडीए को 55 सीटों के मुकाबले 63 सीटें मिली थीं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या इस बार के चुनाव में इतिहास खुद को दोहराता है, क्योंकि राजधानी पटना सहित जिन विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ है, वो सीटें अक्सर बिहार की राजनीति की नब्ज तय करती रही हैं। पहले चरण में कई मंत्रियों के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और राजद से अलग हुए उनके भाई तेज प्रताप की किस्मत भी तय होगी।

तो वहीं, चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ‘एक्स’ फैक्टर बताया जा रहा है, जो इस बेहद रोमांचक मुकाबले में रोमांच का तड़का लगा रहे हैं। मतदान के खत्म होने के बाद जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग यह दिखाती है कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है। 14 तारीख को नई व्यवस्था बनने जा रही है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।