Road Accident In Bihar: मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन समेत 4 की हुई मौत, ट्रक ने कार को मारी टक्कर
Road Accident In Bihar: बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसे में दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
India Pak War Live Updates. Image Source: IBC24 File Photo
- बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसे में दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
- शाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास ये हादसा हुआ है।
- शादी समारोह से वापस लौटते समय सड़क हादसा है।
पटना: Road Accident In Bihar: बिहार के वैशाली जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर हो गई। दरअसल, मंगलवार को वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास ये हादसा हुआ है। बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि, दुल्हन समेत कार सवार अन्य चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Road Accident In Bihar: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
बक्सर में भी हुई थी चार लोगों की मौत
Road Accident In Bihar: आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, रविवार को बिहार के बक्सर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर एनएच 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। कार पर सवार सभी लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई थी।

Facebook



