यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी

यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी

यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी
Modified Date: October 23, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: October 23, 2025 6:40 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 23 अक्टूबर (भाषा) बिहार में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौका मिलने पर वह सभी वर्गों को साथ लेकर ‘नया बिहार’ बनाएंगे तथा अगर ‘तेजस्वी की परछाई’ भी गलत काम करेगी, तो उसे सजा मिलेगी।

उन्होंने यह दावा भी किया कि गृह मंत्री अमित शाह ने यह फैसला कर लिया है कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होंगे तथा यह उनका आखिरी चुनाव होगा।

 ⁠

महागठबंधन ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन चूंकि मीडिया में कई तरह की अटकलें चल रही थीं, इसलिए हमने इसे स्पष्ट करना जरूरी समझा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं सभी दलों का आभारी हूं। यह भरोसा बिहार की जनता का भी है। अब हमारा एक ही लक्ष्य है :20 साल पुरानी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना।’’

तेजस्वी यादव ने दावा किया, ‘‘भाजपा नीतीश जी के साथ अन्याय कर रही है। अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं होंगे। अगर भाजपा में इतना आत्मविश्वास है तो वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं बताती? नीतीश जी की खराब सेहत का फायदा उठाकर उनके अपने ही लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।’’

उन्होंने भाजपा नीत राजग पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘हमारा तो संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी हो गया, लेकिन नीतीश कुमार के साथ जो राजग में अन्याय हो रहा है, उसे हमलोग देख रहे हैं। राजग का एक भी संयुक्त संवाददाता सम्मेलन नहीं हुआ है, न ही संयुक्त रूप से उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। हम कह रहे हैं कि वे नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। अमित शाह ने तो ये संदेश भी दे दिया है। हमेशा आप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते हैं लेकिन इस बार आप घोषणा क्यों नहीं कर रहे।’’

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के तीन-चार नेता भाजपा के लिए काम कर रहे हैं तथा वे इस चुनाव के बाद जदयू को खत्म कर देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश जी का यह आखिरी चुनाव है…यह निर्णय अमित शाह जी ने ले लिया है।’’

उन्होंने ‘‘जंगल राज’’ से जुड़े भाजपा के आरोपों पर कहा, ‘‘मैं बिहार के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि तेजस्वी भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करेगा। अपराधी कितना भी बड़ा होगा, उसे हम नहीं छोड़गे। तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी तो उसे भी हम सजा दिलाएंगे।’’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘हम सबको साथ लेकर चलेंगे और नया बिहार बनाएंगे।’’

राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,‘‘ 20 साल के शासन और 11 साल की मोदी सरकार के बावजूद बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। न उद्योग हैं, न रोजगार। बिना घूस के कोई काम नहीं होता। अधिकारी मंत्री से ज्यादा ताकतवर हो गए हैं और जनता की आवाज दबा दी गई है।’’

तेजस्वी ने राजग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ ‘‘इनके पास न कोई विजन है, न ब्लूप्रिंट। ये लोग हमारी योजनाओं की नकल करते हैं। हमने पेंशन 1500 रुपए करने की बात कही, तो नीतीश कुमार ने 1100 रुपए देने की घोषणा कर दी।’’

उन्होंने अपने इस वादे को दोहराया कि राज्य के जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है, उनमें एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘जीविका कम्युनिटी मोबलाइजर’ को 30,000 रुपए और जीविका ‘दीदी’ को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।

उनका कहना था कि वह मुख्यमंत्री बनने या सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि बिहार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं।

भाषा हक कैलाश हक राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में