बिहार के सारण में बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या

बिहार के सारण में बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या

बिहार के सारण में बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
Modified Date: May 28, 2025 / 10:55 am IST
Published Date: May 28, 2025 10:55 am IST

सारण (बिहार), 28 मई (भाषा) बिहार के सारण जिले में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात मुफ्फसील थाना क्षेत्र में हुई। मृतकों की पहचान अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘मुफ्फसील थाने को सूचना मिली कि पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास दो लोगों को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायल पीड़ितों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह इलाके में ज़मीन की खरीद-बिक्री के कारोबार में सक्रिय थे। घटना की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्यावसायिक रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में