खगड़िया (बिहार), आठ दिसंबर (भाषा) मुंगेर पुल पर सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी शंभू कुमार के 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और पिंटू पासवान के 18 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक दोनों छात्र मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सीताकुंड अपने ननिहाल से मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुंगेर पुल पर उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पहले से खराब एक खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।
साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं तथा मामले की जांच की जा रही है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों छात्र खगड़िया में रहकर पढ़ाई करते थे और चचेरे भाई थे।
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार