कई पेपर लीक मामलों में वांछित आरोपी पटना से गिरफ्तार
कई पेपर लीक मामलों में वांछित आरोपी पटना से गिरफ्तार
पटना, 15 दिसंबर (भाषा) प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक से जुड़े कई मामलों में वांछित एक व्यक्ति को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
पुलिस ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने चंदन कुमार उर्फ चंदन गोयल को पटना के अगमकुआं इलाके से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें संकेत मिले थे कि वह आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ‘‘अभ्यर्थियों की तलाश में है।’’
पुलिस ने बताया कि शेखपुरा जिले का निवासी चंदन कुमार, संजीव मुखिया गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), नीट तथा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई 3.0) सहित कई परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को निशाना बनाता रहा है। बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा वर्ष 2024 में पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, गिरोह पर अवैध ‘सेटिंग’ के जरिए चयन सुनिश्चित कराने का लालच देकर अभ्यर्थियों से भारी रकम वसूलने का आरोप है।
चंदन कुमार को इससे पहले टीईटी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर था। नीट से संबंधित मामलों में पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, जिसकी प्राथमिकी पत्रकार नगर थाने में दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा कैलाश अमित
अमित

Facebook



